टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एप्पल आईओएस 12 नए टूल्स के साथ लांच

एप्पल आईओएस 12 अब दुनिया भर में उपलब्ध है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह अधिक प्रतिक्रियाशील है और दैनिक कार्यों को अधिक तेजी से करने में सक्षम है।

12:33 PM Sep 19, 2018 IST | Desk Team

एप्पल आईओएस 12 अब दुनिया भर में उपलब्ध है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह अधिक प्रतिक्रियाशील है और दैनिक कार्यों को अधिक तेजी से करने में सक्षम है।

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल के उन्नत मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) का नवीनतम संस्करण और आईओएस 11 का उत्तराधिकारी एप्पल आईओएस 12 अब दुनिया भर में उपलब्ध है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह अधिक प्रतिक्रियाशील है और दैनिक कार्यों को अधिक तेजी से करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि नवीनतम ओएस प्रदर्शन में सुधार लाएगा और यह 2013 में लांच आईफोन 5 एस को भी सपोर्ट करेगा। आईफोन निर्माता ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा कि आईओएस 12 मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए उपलब्ध है।

इसमें नए संवर्धित वास्तविकता (एआर) अनुभवों को जोड़ा गया है, साथ ही इसमें मेमोजी जैसे नए फन फीचर्स और सीरी शार्टकट्स हैं।कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली दिग्गज ने कहा आईओएस 12 में कैमरा 70 फीसदी तेजी से लांच होता है, तथा कीबोर्ड 50 फीसदी अधिक तेज है तथा टाइपिंग अब अधिक प्रतिक्रियाशील है। कंपनी ने कहा कि अब एप्स दोगुने तेजी से खुलेंगे। कंपनी ने कहा कि यूजर्स अब अपनी आवाज का प्रयोग कर किसी भी शार्टकट को रन कर सकते हैं। इससे उनके लिए अपने पसंदीदा एप का प्रयोग करना और सरल हो जाएगा।

Apple Event Live : एप्पल ने लांच किया I PHONE Xs, Xs Max और Xr

आईओएस 12 में ये बदलाव हुए

स्क्रीन टाइम
यूजर्स को पता चलेगा कि कितने देर तक स्क्रीन यूज हुई है। इसमें ये भी है कि कितने समय तक कौन सा ऐप यूज किया है।आईओएस12 में भी टेक लाइफ को बेहतर करने के लिए ये फीचर दिया गया है जो आपको बताएगा कि आप कौन सा ऐप कितने समय तक यूज कर रहे हैं या कौन सा ऐप सबसे ज्यादा नोटिफिकेशन्स भेज रहा है।

ग्रुप्ड नोटिफिकेशन्स
एक ऐप्स के नोटिफिकेशन एक जगह दिखेंगे और अब नोटिफिकेशन को म्यूट करने का भी ऑप्शन आपको मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article