Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिर कैसे भगवे से गुलाबी कलर में बदल गया iPhone 17 Pro Max? सामने आई ये बड़ी वजह

05:54 PM Oct 24, 2025 IST | Amit Kumar
Apple iphone 17 Pro Max News, photo (social media)

Apple iphone 17 Pro Max News: आईफोन 17 Pro Max लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर इस फोन के आकर्षक रंग ने लोगों का ध्यान अपनी और तेजी से खींचने का काम किया। इस बीच एक बार फिर इसके शानदार रंग की चर्चा देखने को मिल रही है। दरअसल, हाल ही में एक यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर अपने iPhone 17 Pro Max की तस्वीर पोस्ट की जिसमें फोन का एक हिस्सा गुलाबी रंग में नजर आ रहा था।

Reaction on iphone 17 pro Max: इंटरनेट पर छिड़ी बहस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह रंग मेटालिक शीशे और रोज-पिंक शेड जैसा था। जैसे ही ये तस्वीर सामने आई, इंटरनेट पर इस विषय पर बहस शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने इसके नए रंग की तारीफ की, तो कुछ ने इसे फेक या एडिट इमेज कहा। इसके बाद टिकटॉक पर भी इस तरह के कई क्लेम दिखाई दिए।

Advertisement

Apple iphone 17 Pro Max News, photo (social media)

Apple iphone 17 Pro Max News: जानें क्या है असली वजह?

दरअसल, यह कोई नया रंग नहीं बल्कि एक अप्रत्याशित रिएक्शन है। iPhone 17 Pro Max की चेसिस एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम से बनी है, जिसमें एक कृत्रिम ऑक्साइड लेयर होती है। जब यह लेयर पैरॉक्साइड-आधारित क्लीनर से मिलती है, तो अंदर की सामग्री के साथ रासायनिक क्रिया होती है। इसके चलते कुछ लोगों के फोन का मेटल भाग गुलाबी या रोज-पिंक जैसा दिखाई देने लगा। वहीं, जो फोन ग्लास बैक के साथ हैं, उनमें यह बदलाव ऑरेंज-टोन में भी देखने को मिला।

Apple iphone 17 Pro Max News, photo (social media)

iphone Colour Change Problem: Apple ने क्या कहा?

Apple की सपोर्ट टीम ने साफ कहा है कि iPhone को साफ करते समय 70 % आइसोप्रोपिल अल्कोहल वाइप, 70 % एथिल अल्कोहल वाइप या क्लोरेक्‍स डिसइंफेक्टिंग वाइप्स का ही उपयोग करें। ब्लीच, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड या अन्य कठोर रसायन वाले उत्पादों का इस्तेमाल न करें। न तो अपने फोन को किसी क्लीनिंग एजेंट में डुबाएं, और न ही नमी-भरी जगह पर रखें। सफाई के बाद एक मुलायम, सूखे कपड़े से फोन को पुछ लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: M5 Macbook Pro Review: मात्र इतनी कीमत में मिलेगा M5 Chipset और AI फीचर से लैस 3.5 गुना पावरफुल Macbook, जानें पूरी जानकारी

Advertisement
Next Article