Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

M5 Macbook Pro Review: मात्र इतनी कीमत में मिलेगा M5 Chipset और AI फीचर से लैस 3.5 गुना पावरफुल Macbook, जानें पूरी जानकारी

02:57 PM Oct 22, 2025 IST | Himanshu Negi
M5 Macbook Pro Review (Source: social media)

M5 Macbook Pro Review: Apple के नए Macbook M5 को बाजार में लॉन्च किया गया है और इस दमदार मैकबुक में M5 चिपसेट, 14 इंच की डिस्पले, नैनो टेक्सचर फिनिश समेत कई फीचर को शामिल किया गया है। बता दें कि Apple के मैकबुक अधिकतर गेम और ऑफिस के कार्य के लिए प्रयोग किए जाते है। हल्के वजन, सुरक्षा और तेज तर्रार प्रोसेसर के साथ इन मैकबुक में कार्य आसानी से किया जाता है। आईए विस्तार से जानते है कि इस मैकबुक में क्या फीचर मिल सकते है।

M5 Macbook Pro Review

Advertisement
M5 Macbook Pro Review (SOURCE: SOCIAL MEDIA)

M5 Macbook में कई शानदार फीचर और दमदार प्रोसेसर को शामिल किया गया है। विस्तार से जानते है इस फीचर के बारे में...

फीचरविवरण
Chipset10-कोर CPU 4 के साथ M5 चिपसेट
Storage512 GB और 1TB SSD
Display14.2 इंच Liquid Retina XDR डिस्पले
Camera12 MP फ्रंट कैमरा
Battery72.4W बैटरी, 96W Adapter
ColorSpace Black, Silver

M5 Macbook Pro Design

M5 Macbook Pro Design

Apple की नई पीढ़ी M5 MacBook Pro में शानदार डिजाइन दिया गया है। बता दें कि इसमें प्रीमियम एल्युमीनियम बॉडी और 3.4 पाउंड वज़न के साथ डिजाइन किया गया है जिससे कहीं भी ले जाने और कार्य करने में आसानी होती है। इस मैकबुक का Space Black फिनिश कलर शानदार डिजाइन के साथ उभर के आता है। वहीं 13 इंच के M5 Macbook का वजन 14 इंच के वेरिएंट से हल्का ज्यादा है।

ALSO READ: सर्च बार, वॉच हिस्ट्री, अकाउंट लॉगइन सब ठप! डाउन हुआ Jio Hotstar का नेटवर्क, यूजर्स ने जताई नाराजगी

Advertisement
Next Article