W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या मार्केट में बेच रहे हैं Fake Coca-Cola ? वीडियो देख हैरान है जनता

07:00 AM Apr 02, 2024 IST | Pratibha
क्या मार्केट में बेच रहे हैं fake coca cola   वीडियो देख हैरान है जनता
Fake Coca-Cola Video Viral

Fake Coca-Cola Video Viral : गर्मियों के मौसम में लोग खुद को ठंडा रखने के लिए मार्केट से कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम खरीदकर गर्मियों का आनंद उठाते हैं। हालांकि मार्केट में इसके बढ़ते डिमांड को देखकर कई बार इसका फायदा भी उठाया जाता है। लेकिन इसी के साथ (Fake Coca-Cola Video Viral) कालाबाजारी करने वाले भी सुपर एक्टिव जाते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नकली कोका-कोला बनते देखा जा सकता है।

Advertisement

Fake Coca-Cola Video Viral
Fake Coca-Cola Video Viral

नकली कोल्डड्रिंक बनाने का वीडियो हुआ वायरल

लोग गर्मियों के दिनों में कोल्डड्रिंक आइसक्रीम जैसी ठंडी चीजों का जमकर लुत्फ उठाते हैं। लेकिन अगर हम बताएं कि बाजार में डुप्लिकेट कोल्ड ड्रिंक भी उपलब्ध है तो? निश्चित रूप से यह जानकर आपको भी जोरदार झटका लगेगा। जी हां, ये बिल्कुल सच है! दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Fake Coca-Cola Video Viral) वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि एक फैक्ट्री में नकली कोका-कोला बनाई जा रही है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स पानी से नकली कोका-कोला तैयार कर रहा है। फिर बोतल में वो इसे भर रहा है। वहीं पीछे एक शख्स मशीन से बोतल की पैकेजिंग कर रहा है।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOMOY TV (@somoynews_tv)

Advertisement

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @somoynews_tv नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लगाया स्टीकर और हो गया तैयार

बोतल के ऊपर नकली स्टीकर लगाकर यूं तैयार कर दिया जाता है जैसे बिल्कुल असली कोका-कोला हो। इसे देखकर आप असली और नकली प्रोडक्ट में बिल्कुल (Fake Coca-Cola Video Viral) फर्क नहीं कर पाएंगे। क्योंकि ये दिखने में यह बिल्कुल असली कोका-कोला लग रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है।

Fake Coca-Cola Video Viral
Fake Coca-Cola Video Viral

वीडियो देख कैसा रहा लोगों का रिएक्शन

इसे इंस्टाग्राम के somoynews_tv हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 7 लाख 46 हजार यूजर्स ने लाइक किया है। नेटीजन्स इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं। कई लोगों ने तो इस पर कॉमेंट भी किया है। कई यूजर्स का मानना है कि इसलिए कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद (Fake Coca-Cola Video Viral) हमेशा बोतल क्रश कर देना चाहिए। वहीं कई यूजर्स ने लिखा है कि इसलिए आजकल इसमें गैस नहीं रहते हैं। बहरहाल आप अपनी राय इस वीडियो पर जरूर कॉमेंट करें।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×