Argentina दौरे पर PM Modi, सैन मार्टिन स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
PM Modi दो दिवसीय Argentina की यात्रा पर है। इस दौरान PM मोदी ने ब्यूनस आयर्स में सैन मार्टिन स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री की 57 वर्षों के बाद यह अर्जेंटीना यात्रा है। इस दौरान PM मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति और कई बड़े नेताओं से मुलाकत करेंगे। साथ ही कई महत्वपूर्ण व्यापार सौदो पर चर्चा और हस्ताक्षर भी कर सकते है।
सैन मार्टिन स्मारक का इतिहास
बता दें कि मोनुमेंटो अल जनरल सैन मार्टिन एक भव्य घुड़सवारी स्मारक है। यह स्मारक स्पेन के सम्मानित जोस डी सैन मार्टिन के सम्मान में बनाया गया है। साथ ही यह अर्जेंटीना, चिली और पेरू लैटिन अमेरिकी स्वतंत्रता का प्रतीक है और राष्ट्रीय गौरव का एक महत्वपूर्ण स्थल भी है। PM मोदी की यह स्मारक यात्रा वैश्विक स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति भारत के सम्मान और स्वतंत्रता-संप्रभुता को दर्शाती है।
दोनों देशों के आर्थिक संबंध होंगे मजबूत
PM मोदी की दो दिवसीय अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान भारत और अर्जेंटीना के बीच संबंधों को अधिक मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही रक्षा, कृषि, खदान, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पर भी चर्चा की जाएगी।
अर्जेंटीना के बाद ब्राजील का दौरा
अर्जेंटीना दौरे के बाद PM मोदी ब्राजील का दौरा करेंगे। इस दौरान PM मोदी BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। बता दें कि PM मोदी की यह यात्रा 2 जुलाई से 10 जुलाई तक होगी, जिसमें वह कुल पांच देशों का दौरा करेंगे। इस यात्रा के ज़रिए भारत वैश्विक स्तर पर अपने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
Also Read: 26 राज्यों के लिए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति, जानें किन आधार पर होगा BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन