Arjun Bijlani ने दिखाया बड़ा दिल, पहलगाम हमले को लेकर म्यूजिक प्रमोशन टाला
पहलगाम हमले के चलते अर्जुन बिजलानी ने टाला म्यूजिक प्रमोशन
टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए अपने नए म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन को स्थगित कर दिया है, जो उनकी संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।
टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने न केवल इस हमले की कड़ी निंदा की, बल्कि एक मानवीय और संवेदनशील निर्णय लेते हुए अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘जा उसका हो जा’ का प्रमोशन फिलहाल के लिए रोक दिया है।
हमले से आहत हुए अर्जुन
समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए अर्जुन ने कहा, “मैं इस समय अपने म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन में व्यस्त रहना चाहता था, लेकिन देश में जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए मुझे यह कदम उठाना सही लगा।” उन्होंने बताया कि इस हमले से वह बेहद आहत हैं और देश के लोगों के साथ खड़े होना उनका नैतिक दायित्व है।
प्रमोशन टालने का फैसला
अर्जुन ने यह साफ किया कि उनका गाना ‘जा उसका हो जा’ बहुत खास है और वह चाहते हैं कि इसे सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा, “जब हालात सामान्य हो जाएंगे, तब हम इस गाने का प्रमोशन पूरी ताकत से करेंगे। इस समय गाने का प्रचार करना ठीक नहीं होगा।”
म्यूजिक वीडियो के प्रति जुनून
अर्जुन बिजलानी अब तक 15 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि म्यूजिक वीडियो करना उनके लिए केवल एक काम नहीं, बल्कि एक जुनून है। “यह मुझे अपने अभिनय के साथ जुड़ा रहने का मौका देता है। छोटे-छोटे म्यूजिक वीडियो दरअसल एक तरह की लघु फिल्में होती हैं, जिनमें गहराई से भावनाएं और कहानियां होती हैं,” अर्जुन ने कहा।
टीवी करियर और हालिया प्रोजेक्ट्स
अर्जुन को ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘नागिन’, ‘इश्क में मरजावां’, और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे टीवी शोज़ में उनकी दमदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। हाल ही में वह शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आए थे और ‘प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति’ में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।