अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने दोस्त वरुण धवन को सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल, ये थी वजह !
फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के रैप अप पार्टी में ली गई अभिनेता वरुण धवन की एक तस्वीर को उनके दोस्त अर्जुन कपूर ने जमकर ट्रोल किया है।
11:45 AM Aug 02, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और वरुण धवन बेहद अच्छे दोस्त माने जाते है पर दोनों सोशल मीडिया पर एक दुसरे की टांग खींचने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते। अक्सर ये दोनों अपनी मस्ती मजाक में अन्य सितारों को भी ट्रोल करने से नहीं चूकते।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
हाल ही में अभिनेता वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की शूटिंग खत्म की है और फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के रैप अप पार्टी में ली गई अभिनेता वरुण धवन की एक तस्वीर को उनके दोस्त अर्जुन कपूर ने जमकर ट्रोल किया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में वरुण धवन फिल्म में अपने सह-कलाकार श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही संग पोज देते नजर आ रहे हैं। फैंस को तो ये तस्वीर खूब पसंद आयी पर अर्जुन कपूर इस मौके को कहां छोड़ने वाले थे।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा है, “24 जनवरी को आपके पास आ रहा हूं। बाय-बाय।” यानी इस तस्वीर के साथ वो फिल्म की रिलीज़ डेट की जानकारी दे रहे है।

नोरा ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए कमेंट किया, “हम स्नैक्स की तरह दिख रहे हैं।” ‘मैं तेरा हीरो’ के अभिनेता वरुण ने इस पर नोरा से पूछा कि क्या वह लोगों के आईब्रो बनाती है? तो इस पर अर्जुन ने लिखा, “नोरा फतेही इसने जरूर अपना आईब्रो बनवाया है।”

‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की बात करें तो डायरेक्टर रेमो डिसूजा की इस फिल्म में राघव, शक्ति मोहन, अपारशक्ति खुराना, धर्मेश और पुनीत पाठक जैसे ऐक्टर्स भी नजर आएंगे। फिल्म जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Join Channel