अर्जुन रामपाल की लाडली माहिका के साथ इब्राहिम अली खान पार्टी करते आए नजर, फोटो हुई वायरल
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल ने दोस्तों के साथ शानदार समय बिताया। इब्राहिम और माहिका की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के चारों बच्चें सोशल मीडिया पर
सुर्खियों में बने रहते हैं। सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान हमेशा किसी ना
किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। वही अब इब्राहिम को एक्टर अर्जुन रामपाल
की बेटी माहिका के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया है। माहिका रामपाल की कुछ
समय पहले अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन के साथ भी तस्वीरें सामने आई
थी। इस वक्त सोशल मीडिया पर इब्राहिम और माहिका की फोटो काफी देखी जा रही है।
इब्राहिम अली खान और माहिका रामपाल दोनों की स्टारकिड काफी
ज्यादा लाइमलाइट में बने रहते है। भले ही दोनों में से किसी ने भी अभी बॉलीवुड
वर्ल्ड में कदम नहीं रखा है लेकिन हर लाइफ से जुड़ी हर अपडेट चर्चा का विषय बन ही
जाती है। इब्राहिम और माहिका को अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जाता
है लेकिन पहली बार इब्राहिम और माहिका को साथ पार्टी करते देखा गया है।
दरअसल, इन दोनों के करीबी दोस्त ओरहान
अवतरमणि ने अपनी इंस्टा स्टोरी लंदन से पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इनमें
से एक तस्वीर में एक फोटो में ओरहान के साथ इब्राहिम और माहिका पोज देते दिखाई दे
रहे है। इस दौरान माहिका ने ब्लैक ट्यूब टॉप और ब्लैक ट्राउज़र पहना हुआ। और अपने
बालों को खुला छोड रखा है जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं।
वहीं इब्राहिम की बात
करें तो वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे है। हमेशा की तरह स्टारकिड अपने क्लासी लुक
में काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में ओरहान बीच में दिखाई दे रहे है और उनके
अगल-बगल स्टारकिड खड़े कैमरे में देखकर पोज देते दिखाई दे रहे है। यह फोटो सोशल
मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वर्क फ्रंट की बात
करें तो इब्राहिम अली खान इस समय आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ के निर्देशन में करण जौहर की सहायता कर रहे हैं। फिल्म में
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं, इनके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में
नजर आने वाले है।