For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केल्लर रेंज जंगल की आग पर सेना और वन विभाग ने पाया काबू

जम्मू-कश्मीर के केल्लर रेंज में जंगल की आग बुझाई गई

04:35 AM Dec 26, 2024 IST | Aastha Paswan

जम्मू-कश्मीर के केल्लर रेंज में जंगल की आग बुझाई गई

केल्लर रेंज जंगल की आग पर सेना और वन विभाग ने पाया काबू

जम्मू-कश्मीर के केल्लर रेंज के जंगल में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना मिलने पर सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय वन अधिकारियों से मुलाकात की। दोनों ने मिलकार आग पर काबू पा लिया।

केल्लर रेंज जंगल में लगी आग

डोडा जिले के भद्रवाह के पास केल्लर रेंज में लगी संभावित विनाशकारी जंगल की आग को भारतीय सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स (ब्रावो कंपनी) और स्थानीय वन अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक बुझा दिया गया। रेंज अधिकारी सुरेश जामवाल और उनकी टीम ने जमीनी स्तर पर समन्वित प्रयासों से त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की।

सेना और वन विभाग ने आग पर पाया काबू

रिलीज के एक बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना के समय पर हस्तक्षेप ने आग को और फैलने से रोकने और पारिस्थितिकी तंत्र और आस-पास के गांवों को काफी नुकसान पहुंचाने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस ऑपरेशन ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में एजेंसियों के बीच सहयोग के महत्व को उजागर किया। संकट के दौरान नागरिक प्रशासन को भारतीय सेना का अटूट समर्थन राष्ट्र की सेवा और अपने नागरिकों की रक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×