Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अर्शी खान ने बॉडी शमिंग पर किया खुलासा, बोली लोग मेरी पीठ और साइज़ पर करते हैं टिप्पणी !

अर्शी खान ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि वो इसका सामना करते-करते थक गई हैं।

04:01 PM Apr 14, 2022 IST | Desk Team

अर्शी खान ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि वो इसका सामना करते-करते थक गई हैं।

‘बिग बॉस’ फेम अर्शी खान एक बार फिर खबरों में है। आपने अब तक उनको लेकर हुई कई कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में सुना होगा। वही अपने अर्शी खान की बोल्ड फोटोज और वीडियोज़ भी देखे होंगे। साथ ही उनके कई तहलका मचाते हुए स्टेटमेंट्स भी ज़रूर सुने होंगे। अर्शी खान किसी भी तरह से सुर्खियां बटौर ही लेती है। लेकिन इस बार वो बॉडी शेमिंग को लेकर लाइमलाइट में है। 
Advertisement
दरअसल, अर्शी खान ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि वो इसका सामना करते-करते थक गई हैं। बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए अर्शी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बॉडी शेमिंग, बुलइंग, हरासमेंट और हुमिलिएशन के सबसे सीरियस तरीको में से एक है और आमतौर पर हम औरतें इसे एक्सपीरियंस करती है। मैं इसको झेलते-झेलते थक गई हूं। लोग मेरी पीठ और उसके साइज़ के बारे में टिप्पणी करते रहते हैं।’
‘कभी-कभी कास्टिंग डायरेक्टर्स कहते हैं कि इस तरह का लुक सिर्फ फॉरेन शोज में अच्छा दिखता है, इंडियन सिनेमा के लिए नहीं। मुझे समझ में नहीं आता कि इस पर कैसी रियेक्ट करू। एक बार एक कास्टिंग मैन ने मुझे उन एक्ट्रेसेस में शामिल होने के लिए कहा, जो पैपराजी के सामने अपना फिगर फ्लॉन्ट करती हैं। यह चौंकाने वाला था। मैं यहां काम करके कमाना चाहती हूं।’
अर्शी ने ये भी खुलासा किया कि वह खुद को संभालने के लिए काफी मजबूत हैं। अर्शी ने तब ‘सेल्फ लवर’ होने की बात कही। उन्होंने आगे बताया, मै खुद से प्यार करती हूं और अपने लुक को पाकर खुद को ब्लेस्ड महसूस करती हूं। मुझे मुखर होना पसंद है और इसलिए मुझे अपने स्ट्रगल्स, अपनी कहानियों के बारे में बताने में मज़ा आता है। 
अर्शी खान का मानना ​​है कि अपनी भावनाओं को बाहर निकालना बेहतर है क्योंकि कोई भी रोते हुए बिस्तर पर नहीं जाना चाहता और फिर मै शायद अच्छी नहीं हूं वाली भावना के साथ जागना चाहता है और यह इमेजिन नहीं कर सकते है कि कितने लोग हर दिन इसे एक्सपीरियंस करते हैं। 
अर्शी ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि ‘ये लोग कौन हैं?’, ‘हम उनकी बातों की परवाह क्यों करते हैं?’ और सबसे ज़रूरी बात यह है कि ‘हम खुद से घृणा क्यों कर रहे हैं क्योंकि कोई और परफेक्ट नहीं है?’ मुझे विश्वास है कि मैं अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से जीतूंगी और अपने लक्ष्यों को हासिल करूंगी।’
Advertisement
Next Article