W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय मूल की अरूणा मिलर ने अमेरिका में रचा इतिहास, LG का जीता चुनाव, बोलीं- शब्दों में नहीं कर सकती बयां

अरुणा की शादी डेव मिलर से हुई है, जिनसे उनकी तीन बेटियां हैं। वह वर्तमान में मोंटगोमरी काउंटी में रहती हैं।

03:17 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

अरुणा की शादी डेव मिलर से हुई है, जिनसे उनकी तीन बेटियां हैं। वह वर्तमान में मोंटगोमरी काउंटी में रहती हैं।

भारतीय मूल की अरूणा मिलर ने अमेरिका में रचा इतिहास  lg का जीता चुनाव  बोलीं  शब्दों में नहीं कर सकती बयां
भारतीय मूल के कई शख्स अमेरिका में भारत की नाम रोशन कर रहे है। अरूणा मिलर मूल रूप से भारतीए है इन्होंने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। अरूणा ने  मैरीलेंड की  लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव जीत लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि अमेरिका की लेफ्टिलेंट गवर्नर बनने वाली अरूणा मैरीलैंड पहली प्रवासी महिला है। वहीं, मैरीलैंड मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स की पूर्व सदस्य का पदभार भी संभाल चुकी है।
Advertisement
अरूणा मिलर ने कही यह बड़ी बात
अमेरिका में मध्यावधि चुनाव हुए थे जिसके नतीजें औपचारिक रूप से बुधवार को साझा किए गए और एक ट्वीट में डेलीगेट्स की पूर्व सदस्य अरूणा मिलर ने कहा कि हमारे समुदाये के लोगों ने इस अभियान में सबसे सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए पूर्णत प्रेरित किया है। मध्यावधि चुनाव में जीतने के लिए आपकी प्रतिबद्धता और सहयोग के लिए कुछ शब्दों में आभार व्यक्त नहीं कर सकता है।
Aruna Miller: अमेरिका में भारतीय मूल की अरुणा मिलर ने रचा इतिहास, मैरीलैंड  की लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं - Indian American Aruna Miller to become first  immigrant to hold the office of ...
Advertisement
आपकों बता दें कि अरूणा मिल वर्ष 1972 में छोटी उम्र में अमेरिका आई थी । वह मूल रूप से हैदराबाद की है। अरूणा मिलर ने वर्ष 1989 में मिसौरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से civil engineering की डिग्री उत्तीर्ण की थी। अरूणा मिलर ने Montgomery Countyमें परिवहन विभाग में तकरीबन 25 वर्षों तक काम किया है।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×