For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए साल के तोहफे के रुप में, राजस्थान के अजमेर जिले को 'मिलने जा रहा है साइबर थाना'

अपराधियों के राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर नववर्ष के शुरुआत में ही विशेष प्रशिक्षण के बाद साइबर थाना शुरु कर दिया जाएगा

12:08 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

अपराधियों के राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर नववर्ष के शुरुआत में ही विशेष प्रशिक्षण के बाद साइबर थाना शुरु कर दिया जाएगा

नए साल के तोहफे के रुप में  राजस्थान के अजमेर जिले को  मिलने जा रहा है साइबर थाना
राजस्थान में इन दिनों साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जहां अपराधी ठग के लिए अपने आप को डिजिटल कर लिया है, यानी अपने आप को चोरी करने के लिए अपडेट कर लिया है। और इन अपराधियों के द्वारा कई तरह के साइबर अपराध की घटनओं को अंजाम दिया जाता है। वहीं सरकार ने इसपर कठोर कदम उठाते हुए पहले भी कई बड़े फैसले उठाई है। और इस बार वह राजस्थान के अजमेर में एक साइबर थाना की शुरूवात करने जा रहें हैं।
Advertisement
जहां अपराधियों को पकड़ने के लिए यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि अपराधियों के राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर नववर्ष के शुरुआत में ही विशेष प्रशिक्षण के बाद साइबर थाना शुरु कर दिया जाएगा। यह साइबर थाना अजमेर के पुलिस लाइन स्थित भवन में संचालित होगा।
साइबर थाना सक्रिय रूप से संचालित
अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने साइबर थाने को सक्रिय रूप से संचालित करने के लिए उपाधीक्षक से कांस्टेबल तक के चुनिंदा कार्मिकों का चयन कर लिया है। प्रारंभ में साइबर थाने के लिए सीओ के अलावा सीआई व अन्य बारह कार्मिकों को लगाया गया है। साइबर थाने की पहली सर्किल इंस्पेक्टर नीतू राठौड़ होगी जो वर्तमान में यातायात पुलिस शाखा की प्रभारी है।
Advertisement
गौरतलब है कि, बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशों पर साइबर थानों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाना प्रस्तावित है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×