For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan: 26 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, CM भजनलाल ने की घोषणा

08:16 AM Jul 19, 2025 IST | Himanshu Negi
rajasthan  26 हजार पदों पर होगी नियुक्ति  cm भजनलाल ने की घोषणा
Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान में अब युवाओं को जल्द ही रोजगार के अवसर प्राप्त होने वाले है। बता दें कि राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा ने अलग-अलग विभागों में 26,000 से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस बड़ी पहल के तहत इन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, जिससे राज्य भर में हजारों उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है। बता दें कि इस पहल के तहत शिक्षा क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर है, जिसमें कई विषयों में प्रोफेसरों के 3,225 पद और माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों के 6,500 पद शामिल हैं।

किन विभागों में है रोजगार के अवसर

Rajasthan में युवाओं के लिए सरकार ने रोजगार के अवसर खोल दिए है। बता दें कि संस्कृत शिक्षा विभाग में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के 2,759 पदों की घोषणा की गई है, साथ ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लेवल-1 शिक्षक के 5,000 पदों की भी घोषणा की गई है। गृह विभाग 1,015 उपनिरीक्षकों की भर्ती करेगा, जिनमें 896 SI, 4 SI (AP) सहरिया, 25 SI (AP) अनुसूचित क्षेत्र, 26 SI (IB) और 64 प्लाटून कमांडर (SI) पद शामिल हैं।

कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर

कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर के साथ ही गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर के 84 पद की अधिसूचना जारी की है। कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक के 1,100 पद, सहायक अभियंता के 281 पद और पशु चिकित्सा अधिकारी के 1,100 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। साथ ही वन विभाग में वनपाल, वनरक्षक और सर्वेक्षक सहित 785 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऊर्जा विभाग में 2,163 पद और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) में 1,050 विविध पदों की अधिसूचना जारी की गई है। आयुर्वेद विभाग में भी 1,535 संविदा आयुष अधिकारियों की भर्ती की जाएगी।

नियुक्ति पत्र सौंपे गए

Rajasthan के जयपुर के दादिया में सहकारिता एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। बता दें कि राजस्थान ने सरकार अब तक 75,000 से अधिक सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौपें है।

ALSO READ: Khatu Shyam: 10 किलों की जंजीर पहनकर खाटू श्याम पहुंचा भक्त, जानिए क्यों ?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×