Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ashes2022: सिडनी टेस्ट ने पार की रोमांच की हदें, इस खिलाडी ने मैच देखने से ही कर दिया इनकार

एशेज सीरीज में रविवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां इंग्लैंड की टीम ने खुद की लाज बचाते हुए हार को टालने में सफलता पाई।

05:00 PM Jan 09, 2022 IST | Desk Team

एशेज सीरीज में रविवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां इंग्लैंड की टीम ने खुद की लाज बचाते हुए हार को टालने में सफलता पाई।

एशेज सीरीज में रविवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां इंग्लैंड की टीम ने खुद की लाज बचाते हुए हार को टालने में सफलता पाई। पिछले साल इसी मैदान पर टीम इंडिया ने भी ऑस्ट्रेलिया के हाथ से जीत छीन ली थी और इस बार जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने भी यही कारनामा कर दिखाया। मैच का आखिरी ओवर ऐसा रोमांचक मोड़ लेकर आया कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी मैच नहीं देख पाए और अपनी आंखे बंद करके बैठ गए।

  

सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 358 रनों की जरूरत थी वहीं मेजबान टीम को 10 विकेट की दरकार थी।  पिछले तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देखकर फैंस को उनकी जीत पक्की लग रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 270 के लक्ष्य तक पहुंचने से पहले इंग्लैंड ने नौ विकेट खो दिए थे। फिर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करके टीम को क्लीन स्वीप से बचाया। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया एक आखिरी विकेट हासिल करने के लिए सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार था। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।

   

स्टीव स्मिथ आखिरी ओवर लेकर आए, शुरुआत की पांच गेंद मेडन रही और आखिरी गेंद से पहले जैसे ही कैमरा फैंस और खिलाड़ियों के रिएक्शन लेने के लिए डगआउट की ओर मुड़ा सबकी नजरें बेन स्टोक्स पर जाकर अटक गई। स्टोक्स ने टीशर्ट से अपनी आंखे ढक ली थी। दिल की धड़कने बढ़ा देने वाला यह पल देखने की हिम्मत  उनमें नहीं थी। मैच ड्रॉ होने के बाद स्टोक्स पर कैमरा गया तो उनका चेहरा पूरी तरह से लाल हो गया था। हालाँकि फिर उन्होंने खड़े होकर ब्रॉड और एंडरसन के लिए तालियां बजाई। सोशल मीडिया पर स्टोक्स का यह रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।


Advertisement
Advertisement
Next Article