23 साल बाद भारत को मिली Chess World Cup 2025 की मेजबानी, 30 अक्टूबर से होगा टूर्नामेंट
Chess World Cup 2025: भारत में शतरंज प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ फिडे (FIDE) ने पुष्टि की है कि शतरंज वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत में किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा। आयोजन स्थल की आधिकारिक घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।
भारत को 23 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर शतरंज वर्ल्ड कप की मेजबानी का अवसर मिला है। इससे पहले भारत ने 2002 में हैदराबाद में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, जहां विश्वनाथन आनंद ने खिताब अपने नाम किया था। इस बार भारत एक बार फिर विश्व के शीर्ष शतरंज खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में कुल 206 खिलाड़ी भाग लेंगे, जो न सिर्फ वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए, बल्कि 2026 फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए भी मुकाबला करेंगे।
शतरंज वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन नॉकआउट फॉर्मेट में किया जाएगा। यानी हर राउंड में हारने वाला खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। फिडे के अनुसार, इस टूर्नामेंट के शीर्ष तीन खिलाड़ी 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में सीधी एंट्री पाएंगे, जो आगे चलकर विश्व चैंपियन चुनने की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस टूर्नामेंट में भारत के कई शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे, जिससे घरेलू दर्शकों का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। डी. गुकेश मौजूदा विश्व चैंपियन, आर. प्रज्ञानानंद – 2023 वर्ल्ड कप के उपविजेता, अर्जुन एरिगैसी – दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल। फिडे के CEO एमिल सुतोव्स्की ने वर्ल्ड कप 2025 को लेकर कहा, “हम भारत में इस बड़े आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां शतरंज सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है।”