टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

केएल राहुल को भूलकर आश्विन ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

NULL

12:14 PM May 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान रॉयल्स को इस सीज़न में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद यह खुद ही मुसीबत मे फंस चुकी है। अब इस सीज़न में राजस्थान के नाम पर 6 पराजय दर्ज हो गई हैं।

Advertisement

इसलिए अब बचे हुए हर मैच इनके लिए एक नॉकआउट गेम की तरह है। किंग्स इलेवन पंजाब के नए होम ग्राउंड मे किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत है। केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आसानी से 6 विकेट हाथ मे रहते लक्ष्य को हासिल किया।

इससे पहले मैच में, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया। इनके गेंदबाजों ने रविचंद्रन अश्विन के फैसले का सम्मान किया और अच्छी गेंदबाजी की।

अश्विन ने मैच के पहले ओवर में डी आर्की शॉर्ट को पैवेलियन भेज दिया था। इसके बाद महज 5 रन बनाने के तुरंत बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी वापस पैवेलियन लौट गए। संजू सैमसन और जोस बटलर ने पारी को संभाला और धीरे धीरे आगे बढ़ाया।

एंड्रयू टाई ने संजू सैमसन को आउट किया , लेकिन इससे पहले बटलर और सैमसन के बीच 49 रन की साझेदारी हो चुकी थी।जहा एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे,वही जोस बटलर ने अपने बल्ले के साथ अपनी अच्छा फॉर्म जारी रखी।

इन्होंने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया था। हालांकि, एक माइलस्टोन तक पहुंचने के बाद यह अपने तालमेल में और अधिक नहीं जोड़ सके और 39 गेंदों में 7 चौके लगाकर अपने नाम पर 51 रन किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत खराब हुई क्योँकि तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल महज 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे।इसके बाद तो बस विकेट की झड़ी लग गई । परंतु के एल राहुल शुरु से अंत तक टिके रहे और शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया।

मिडिल मे के एल राहुल का साथ करुण नायर ने बखूबी निभाया।करुण नायर ने 23 गेंदो पर 31 रन की पारी खेली।किंग्स इलेवन पंजाब के जिस खिलाड़ी ने ऑपन किया उसी खिलाड़ी ने मैच का अंत भी किया ।के एल राहुल ने अंत तक राजस्थान रॉयलस के गेंदबाजो का सामना किया और किंग्स इलेवन पंजाब को 18.4 ओवर मे 6 विकेट से जीत दर्ज करवाई।

मैच खत्म होने के बाद विनिंग कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि हमने कुछ समय तक नहीं खेला हम आखिर के दो सप्ताह में कोई अंक हासिल नहीं कर सके थे, जिससे बहुत ही नर्वस थे, लेकिन शुक्रिया कि हमने कुछ अंक अब हासिल किए हैं। हमारे पास कुछ चिंताएं हैं इस जीत से उसका निरिक्षण हुआ। हमारे बल्लेबाजों ने अंत में कुछ खुशी दी। हमारी टीम की ज्यादातर जीत गेंदबाजों ने तय की थी जो देखकर खुशी होती है।”

हमारे भारतीय बल्लेबाज हैं अनुभवहिन “हमारा एक विभाग तो जबरदस्त फायरिंग कर रहा है। हम भारतीय गेंदबाज को खिला सकते हैं और विदेशी बल्लेबाजों को खिला सकते हैं । इसमें एक चीज है कि हमारे काफी भारतीय बल्लेबाज अनुभवहिन हैं और वो अच्छा करेंगे। मैं कप्तान के तौर पर खुले दिमाग से आया। मैं केवल ये जानता हूं कि टीम को जज करूं और इनसे बेस्ट कराऊं।”

“ज्यादातर कप्तान फील्डिंग को सेट करते हैं, गेंदबाजों को बदलते हैं और बल्लेबाजी ऑर्डर को प्लानिंग करते हैं। गेंदबाजों को टी-20 में हिट किया जाएगा। जो गेंद को हिट करता है वो मुझे अगले मैच में मदद करता है।”

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article