Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झूम बराबर झूम! बार डांसर के साथ ठुमके लगाते दिखे ASI साहब, अश्लील Video Viral

11:15 AM Sep 09, 2025 IST | Neha Singh
ASI Obscene Dance with Bar Girls

ASI Obscene Dance with Bar Girls:  मध्य प्रदेश के ASI की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को देख कर आपको कानून की रक्षा करने वाले पुलिसवालों से भरोसा उठ जाएगा। पुलिसवालों से अनुशान और सभ्यता की उम्मीद की जाती है, लेकिन एमपी के ASI की वीडियो देखकर लगता है कि एएसआई साहब ने कभी ये सीखा ही नहीं। यह वीडियो दतिया के सिविल लाइंस का है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एएसआई और कांस्टेबल एक बर्थडे पार्टी में बार डांसरों के साथ अश्लील डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement
ASI Obscene Dance with Bar Girls

Policemen Bar Girls Controversy: ASI और कांसटेबल निलंबित

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कप्तान सूरज वर्मा ने इस अभद्रता पर एक्शन लेते हुए एएसआई और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि जिले के जिन होटलों में ऐसी शिकायतें मिल रही हैं, वहां सघन जांच की जाए तथा ऐसे होटलों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं।

Madhya Pradesh News: ASI ने डांसर के साथ किया अश्लील डांस

जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल राहुल के जन्मदिन के मौके पर यह पार्टी आयोजित की गई थी। वायरल वीडियो में सिविल लाइंस थाने में तैनात एएसआई संजीव गौड़ दो महिलाओं के साथ अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एएसआई संजीव और कांस्टेबल के साथ कुछ और लोग भी हैं जो फिल्मी गानों पर बार गर्ल्स के साथ अश्ली डांस कर रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि उन्होंने शराब भी पी रखी है। पुलिसकर्मियों का यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

ASI Obscene Dance with Bar Girls

ASI Obscene Dance with Bar Girls: सोशल मीडिया पर भड़के लोग

कई लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि जब पुलिसकर्मी ही ऐसी हरकतों में शामिल होंगे, तो समाज में अपराध और अश्लीलता कैसे रुकेगी? कुछ पोस्ट में कुछ यूज़र्स ने लिखा, "दतिया पुलिस का यह कृत्य मध्य प्रदेश के लिए एक कलंक है। एसपी सूरज वर्मा की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाने होंगे।"

ये भी पढ़ें- Baghpat News: सरकारी लापरवाही का शिकार हुई मिनाक्षी, दस्तावेजों में पिता को बना दिया पति

Advertisement
Next Article