Asia Cup 2025: India और Pakistan का धमाकेदार आगाज, Dubai में होगी हाई-वोल्टेज भिड़ंत
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज भारतीय और पाकिस्तानी टीमों ने जीत के साथ किया है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को महज़ 27 गेंदों में लक्ष्य चेज़ करके 9 विकेट से मात दी, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जोरदार शुरुआत की। अब 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, जिसको लेकर दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ओमान पर जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा कि उनकी टीम अब किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा हम पिछले 2-3 महीनों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर हम अपनी योजनाओं पर डटे रहें तो किसी को भी हरा सकते हैं। भारत के खिलाफ शानदार मुकाबला होगा।
सलमान आगा ने अपनी गेंदबाजी यूनिट की जमकर तारीफ
हालांकि कप्तान ने यह भी माना कि बल्लेबाजी में सुधार की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि शुरुआत अच्छी होने के बावजूद टीम को 180 तक पहुंचना चाहिए था, लेकिन यही क्रिकेट है। कब क्या बदल जाए, कहना मुश्किल है। सलमान आगा ने अपनी गेंदबाजी यूनिट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के स्पिनर UAE की परिस्थितियों में बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमारे पास 4-5 अच्छे स्पिनर हैं। सैम अयूब ने नई और पुरानी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
मोहम्मद हारिस का धमाल
ओमान के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने शानदार अर्धशतक जमाया। मैच के बाद उन्होंने कहा जब हम यहां आए थे तो पिच काफी अच्छी लग रही थी, लेकिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। फिर भी रन बनाना अच्छा रहा। मैं पिछले 5-6 सालों से आक्रामक अंदाज़ में खेल रहा हूं और यही मेरा नेचुरल गेम है। कप्तान ने भी यही कहा था कि हमें अटैकिंग रहना है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 93 रनों से जीतकर अंक तालिका में मजबूत शुरुआत की।
Also Read: Indian Cricket का अगला Boss कौन? Harbhajan Singh होंगे BCCI में पद के दावेदार?