Indian Cricket का अगला Boss कौन? Harbhajan Singh होंगे BCCI में पद के दावेदार?
Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष कौन होगा, इस पर पूरे देश की नज़रें टिकी हुई हैं। मौजूदा अध्यक्ष रॉजर बिन्नी का कार्यकाल पूरा हो चुका है और फिलहाल उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अंतरिम तौर पर यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन सितंबर के अंत में होने वाले BCCI चुनाव के साथ ही तस्वीर साफ हो जाएगी। 28 सितंबर को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित होगी। हर साल यह बैठक होती है, लेकिन इस बार का एजेंडा बेहद अहम है क्योंकि इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष जैसे बड़े पदों पर नए चेहरों का चुनाव होना है। बोर्ड पहले ही साफ कर चुका है कि इसी बैठक में नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा और सभी राज्य क्रिकेट संघ इसमें हिस्सा लेकर वोटिंग करेंगे।
पूर्व क्रिकेटर BCCI में बड़ी जिम्मेदारी
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी चर्चाओं में है। दरअसल, पंजाब क्रिकेट संघ ने उन्हें इस AGM में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हरभजन सिर्फ प्रतिनिधि बनकर ही नहीं बल्कि किसी बड़े पद के दावेदार के रूप में भी सामने आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह लगातार तीसरा मौका होगा जब कोई पूर्व क्रिकेटर BCCI में बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा। इससे पहले 2019 में सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद संभालकर इतिहास रचा था। वे BCCI अध्यक्ष बनने वाले पहले पूर्व क्रिकेटर बने थे। उनके बाद 1983 विश्व कप विजेता ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी इस कुर्सी तक पहुंचे।
क्या हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अगला बड़ा चेहरा
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या BCCI इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक और पूर्व क्रिकेटर को शीर्ष पद पर बैठाएगा। बीते दिनों सचिन तेंदुलकर का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में उछला था, लेकिन वह महज अफवाह निकली। फिलहाल सबसे बड़ी चर्चा यही है कि क्या हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अगला बड़ा चेहरा बनेंगे। उनका प्रशासनिक अनुभव सीमित है, लेकिन मैदान पर उनका कद और क्रिकेट की समझ उन्हें इस दौड़ में गंभीर दावेदार बना सकती है।
Also Read: भारतीय बल्लेबाजी कोच Sitanshu Kotak ने Pakistan के खिलाफ मुकाबले से पहले बहिष्कार का जवाब दिया