टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Asia Cup IND vs AFG : भारत-अफ़ग़ानिस्तान का रोमांचक मुकाबला हुआ टाई

दुबई में एशिया कप के सुपर-4 के रोमांचक मुक़ाबले में मंगलवार को भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच टाई हो गया। भारतीय टीम 49.5वें ओवर में 252 रन पर

01:43 AM Sep 26, 2018 IST | Desk Team

दुबई में एशिया कप के सुपर-4 के रोमांचक मुक़ाबले में मंगलवार को भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच टाई हो गया। भारतीय टीम 49.5वें ओवर में 252 रन पर

दुबई में एशिया कप के सुपर-4 के रोमांचक मुक़ाबले में मंगलवार को भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच टाई हो गया। भारतीय टीम 49.5वें ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे जीत के लिए 253 रन बनाने थे।इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान की ओर से कसी गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग देखने को मिली। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ों की साझेदारी ख़ासी अच्छी रही. के.एल. राहुल (60) और अंबाती रायुडु (57) ने मिलकर 110 रनों की साझेदारी की।

Advertisement

18वें ओवर में टीम को पहला झटका लगा जब अंबाती रायडु को मोहम्मद नबी ने नजीबुल्लाह ज़दरान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 21वें ओवर में के.एल. राहुल को स्पिनर राशिद ख़ान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दो बड़े खिलाड़ियों के आउट होने के बाद क्रीज़ पर दिनेश कार्तिक जमे। उनका साथ देने के लिए दूसरे पायदान पर कार्यकारी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए लेकिन 26वें ओवर में धोनी के रूप में तीसरा विकेट गिरा। धोनी आठ रन बनाकर जावेद अहमदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हालांकि, एक तरफ़ कार्तिक जमे रहे. वहीं दूसरे ओर 31वें ओवर में मनीष पांडे (8) और 39वें ओवर में के.एम. जाधव (19) आउट होकर पवेलियन लौट गए।

पांच विकेट गिरने के बाद भी इंडिया की टीम जीत की दावेदार लग रही थी लेकिन 40वें ओवर में भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका दिनेश कार्तिक के रूप में लगा जिसने मैच का रुख़ लगभग बदल दिया। नबी ने 44 रन के स्कोर पर कार्तिक को एलबीडब्ल्यू आउट कराया। टीम के छह विकेट गिरने के बाद रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर की जोड़ी थोड़ी देर क्रीज़ पर टिकी रही। लेकिन 45वें ओवर में चाहर 12 रन बनाकर आफ़ताब आलम की गेंद पर बोल्ड हो गए।

उस समय तक टीम के पास तीन विकेट थे और उसे 31 गेंदों में 27 रनों की ज़रूरत थी। लेकिन 49वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए। उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सिद्धार्थ कौल शून्य पर रन आउट हो गए। 50वें ओवर में जीत के लिए छह गेंद पर सात रन की ज़रूरत थी और आख़िरी ओवर स्पिनर राशिद ख़ान को दिया गया। उस समय क्रीज़ पर रविंद्र जडेजा और ख़लील अहमद टिके थे। ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने चौका मारा. अगली गेंद पर जडेजा ने एक रन लिया और स्ट्राइक ख़लील के पास गई। राशिद की चौथी गेंद ख़लील ने एक रन के लिए खेली। अंत में पांचवीं गेंद पर जडेजा कैच आउट हो गए। जिसके बाद दोनों के बीच मैच टाई हो गया।

Advertisement
Next Article