W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Asian Airgun Championship: एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारत ने 4 स्वर्ण पदक जीते

भारतीय निशानेबाजों ने कोरिया के डेगू में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में रविवार को सभी चार टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया।

07:40 PM Nov 13, 2022 IST | Desk Team

भारतीय निशानेबाजों ने कोरिया के डेगू में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में रविवार को सभी चार टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया।

asian airgun championship  एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारत ने 4 स्वर्ण पदक जीते
भारतीय निशानेबाजों ने कोरिया के डेगू में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में रविवार को सभी चार टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया।
Advertisement
Gold rush continues for India at Asian Airgun Championship | Other Sports
भारत इस प्रतियोगिता में अब तक 10 स्वर्ण पदक जीत चुका है।अर्जुन बाबुता, किरण अंकुश जाधव और रुद्रांक बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में कजाकिस्तान को 17-11 से हराकर स्वर्ण पदक के साथ दिन की शुरुआत की।
Gold rush continues for India at Asian Airgun Championship | More sports  News - Times of India
Advertisement
महिला निशानेबाजों ने इसके बाद अपने पुरुष समकक्षों का अनुसरण किया। मेहुली घोष, एलावेनिल वलारिवन और मेघना सज्जनर ने अपने टीम स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में मेजबान कोरिया को 16-10 से हराया।
जूनियर पुरुष टीम को पीछे नहीं रही। दिव्यांश सिंह पंवार, श्रीकार्तिक सबरी राज रविशंकर और विदित जैन ने खिताबी मुकाबले में मेजबान कोरिया को 16-10 के अंतर से हराया।तिलोत्तमा सेन, रमिता और नैन्सी की भारतीय जूनियर महिला टीम ने दक्षिण कोरिया 16-2 से हराकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में एक और स्वर्ण जीता।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×