कल घोषित होंगे असम बोर्ड 12वीं के नतीजे, जानें चेक करने का तरीका
असम बोर्ड 12वीं के नतीजे कल, जानें कैसे देखें
असम स्टेट एजुकेशन बोर्ड कल 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बताया कि आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के नतीजे एक साथ सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे। इस साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 3,02,420 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 13 फरवरी से 17 मार्च तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
असम स्टेट एजुकेशन बोर्ड (ASSEB) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की तारीख जारी कर दी है। असम बोर्ड 12वीं के नतीजे कल यानी 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट का समय और तारीख घोषित करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। नतीजे सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे। बोर्ड जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा।
इस तरह करें रिजल्ट चेक
असम राज्य शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट asseb.in पर जाएं।
यहां असम बोर्ड HS 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब छात्र रोल नंबर और कोड डालकर सबमिट करें।
फिर मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
इसके बाद आप इसका प्रिंटआउट लें।
I am pleased to inform that the Higher Secondary 2025 results for the Arts, Science, Commerce, and Vocational streams will be declared tomorrow (30-04-2025) at 9:00 AM. The ASSEB will issue official notification shortly. A total of 3,02,420 students appeared for the HS…
— Ranoj Pegu (@ranojpeguassam) April 29, 2025
इतने बच्चों ने दिया था एग्जाम
इस साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 3,02,420 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 13 फरवरी से 17 मार्च तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 29 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 2,30,091 छात्र हैं। इसके बाद साइंस में 57,724, कॉमर्स में 17,869 और वोकेशनल एजुकेशन में 1,241 छात्र हैं। नतीजे असम स्टेट एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और asseb.in पर जारी किए जाएंगे, जिसके बाद छात्र अपने रोल नंबर और कोड के जरिए चेक कर सकेंगे।
UP Board Results 2025: टॉप करने वाले छात्रों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा, मिलेगा ये सम्मान