For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

असम भर्ती मामला : कांग्रेस ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की

असम में विपक्षी कांग्रेस ने राज्यपाल जगदीश मुखी से राज्य सरकार को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 26 हजार पदों को भरने के लिए आयोजित हुईं परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

11:09 PM Sep 13, 2022 IST | Shera Rajput

असम में विपक्षी कांग्रेस ने राज्यपाल जगदीश मुखी से राज्य सरकार को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 26 हजार पदों को भरने के लिए आयोजित हुईं परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

असम भर्ती मामला   कांग्रेस ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की
असम में विपक्षी कांग्रेस ने राज्यपाल जगदीश मुखी से राज्य सरकार को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 26 हजार पदों को भरने के लिए आयोजित हुईं परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
Advertisement
असम प्रदेश कांग्रेस समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और इस भर्ती में कथित भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले (व्हिसलब्लोअर) विक्टर दास की तत्काल रिहाई की मांग की।
विक्टर दास नामक युवक ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत को टैग करते हुए ट्वीट कर दावा किया था कि मौजूदा समय में चल रही भर्ती के तहत कुछ अधिकारी और पूर्व विधायक तीन से आठ लाख रुपये की रिश्वत मांग कर नौकरी दिलाने की बात कर रहे हैं।
इसके बाद, उस युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया और अंततः नौ सितंबर को गुवाहाटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा, ‘‘भर्ती प्रक्रिया में पैसे के लेन-देन के आरोप लगते रहे हैं।’’
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले के बजाय वास्तविक दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।
असम प्रदेश कांग्रेस समिति ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह राज्य के नागरिकों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन, राज्य के 25 लाख बेरोजगार युवाओं को अपनी शिकायत करने से रोकना संभव नहीं होगा।
कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की निरंकुशता के रवैये और कट्टरता के स्तर के पैमाने को दर्शाता है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की लोकतांत्रिक संस्था को तोड़ दिया है। लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, नागरिक स्वतंत्रता, न्याय, लोगों की गरिमा के मूल्य निरंकुशता और निरंकुशता के सागर में डूब गए हैं।’’
कांग्रेस ने यह भी कहा कि वह हमेशा हर उस पार्टी या व्यक्ति के साथ खड़ी रहेगी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।
असम प्रदेश कांग्रेस समिति ने राज्यपाल को अपने ज्ञापन में कहा, ‘‘इसलिए, हम आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और असम सरकार को सार्वजनिक शिकायतों की जांच करने और विक्टर को रिहा करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश देने का आग्रह करते हैं।’’
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×