भारत-विंडीज सीरीज का पहला वनडे आयोजित करेगा असम
NULL
07:17 PM Jun 06, 2018 IST | Desk Team
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच इस साल अक्टूबर में आयोजित होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच का आयोजन गुवाहाटी करेगा। असम क्रिकेट संघ के सचिव प्रदीप बुरागोहेन ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पहला मैच 21 अक्टूबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा और यह मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मैच की व्यवस्था देखने के लिए तकनीकी समितियों और विशेषज्ञों को रखा गया है। इसके अलावा मैच के सुचारू आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस स्टेडियम में अब तक एक अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ है। गत वर्ष 10 अक्टूबर को यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया था।
Advertisement
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
Advertisement