Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अथिया शेट्टी ने केएल राहुल संग शिफ्ट होने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर भी बताई सच्चाई!

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरे सामने आ रही थी कि वो अपने बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शिफ्ट होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि इस साल के अंत तक दोनों शादी कर लेंगे। वही अब इन खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ सच्चाई बताई है।

12:04 PM May 07, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरे सामने आ रही थी कि वो अपने बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शिफ्ट होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि इस साल के अंत तक दोनों शादी कर लेंगे। वही अब इन खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ सच्चाई बताई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरे सामने आ रही थी कि वो अपने बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शिफ्ट होने वाली है। खबरे तो यहां तक उडी कि कपल ने बांद्रा के कार्टर रोड स्थित एक बिल्डिंग में 4BHK अपार्टमेंट रेंट पर लिया है। वही मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि इस साल के अंत तक दोनों शादी कर लेंगे। वही अब इन खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ सच्चाई बताई है।  
Advertisement
उन्होंने ये साफ-साफ कहा कि वह केएल राहुल के साथ नए घर में शिफ्ट नहीं हो रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद शिफ्टिंग का सच सबके सामने रखा है। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी के साथ मूव नहीं कर रही हूं, मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहूंगी। मेरी फैमिली और मैं अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि फिलहाल अथिया अपने पेरेंट्स सुनील शेट्टी, माना शेट्टी और भाई अहान शेट्टी के साथ साउथ मुंबई के एल्टामाउंट रोड स्थित घर में रहती है।’
साथ ही शादी की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही हूं। मैं इन सबसे अब थक गई हूं, अब मैं सिर्फ इनपर हंसती हूं और क्या करें लोगों को वो सोचने दें जो वो सोचना चाहते हैं।’
आपको बता दें कि अथिया का नाम पिछले कुछ समय से केएल राहुल के साथ लगातार जुड़ रहा है। अथिया को कई बार केएल राहुल के लिए मैच में चियर करते हुए भी देखा गया है। दोनों कई मौकों पर साथ नज़र आ चुके हैं। 
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2015 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया था। वही अब उन्होंने बताया कि मैं फिलहाल दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं, जिसकी अनाउंसमेंट जल्द ही हो सकती हैं। 
Advertisement
Next Article