Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अलीगढ़ में सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला

सांसद के काफिले पर हमले के बाद भारी पुलिस बल तैनात

03:20 AM Apr 28, 2025 IST | Himanshu Negi

सांसद के काफिले पर हमले के बाद भारी पुलिस बल तैनात

अलीगढ़ में करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला किया, जिससे कई गाड़ियाँ टकरा गईं। हालांकि, सुमन सुरक्षित रहे और बाद में बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और मामले में लापरवाही पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। लोधा थाना क्षेत्र ‘के खेरेश्वर चौराहे के पास हाईवे पर करणी सेना ने सांसद के काफिले पर टायर फेंके, जिससे तेज रफ्तार से दौड़ रही कई गाडियां आपस में टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना के बाद काफिले में अफरा- तफरी मच गईं। हालांकि, राहत की बात रही कि सासद रामजीलाल सुमन पूरी तरह सुरक्षित हैं और गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए। हालांकि बाद में उन्हें वापस लौटना पड़ा

चौकी प्रभारी निलंबित

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और स्थिति को शांत कर लिया गया। थाना गभाना में हमले के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे सांसद रामजोलाल

बता दें कि सांसद रामजोलाल सुमन बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में थार गाड़ी से कुचलकर हुई दलित महिला की मौत और तीन लोगों के घायल होने की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन गभाना टोल पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article