तस्करों पर रेड करने गई एसटीएफ टीम पर हमला, 4 मुलाजिम गंभीर घायल, 25 पर केस
पंजाब में नशे का दलदल बढ़ता ही जा रहा है। इसी को रोकने के प्रयास में पंजाब पुलिस द्वारा बनाई गई स्पैशल टास्क फोर्स दिनरात प्रयासरत है
07:22 PM Dec 12, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना- कपूरथला : पंजाब में नशे का दलदल बढ़ता ही जा रहा है। इसी को रोकने के प्रयास में पंजाब पुलिस द्वारा बनाई गई स्पैशल टास्क फोर्स दिनरात प्रयासरत है वही मौका देखते ही नशा तस्कर उनपर हमला करने में गुरेज नहीं करते। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव हमीरा में कथित नशा तस्कर हरजिंदर सिंह के घर रेड करने गई एसटीएफ की टीम पर 20-25 लोगों ने हमला किया था, जिसमें एसटीएफ टीम में शामिल चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए जबकि एक महिला पुलिस कर्मी को मामूली चोटें आई हैं।
Advertisement
Advertisement
तीन पुलिस कर्मियों के सिर पर चोटें लगी है। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया है। उधर थाना सुभानपुर पुलिस ने हमीरा के साथ भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है जबकि एसपी जाच मनप्रीत सिंह ढिल्लो, एएसपी भुलत्थ सिमरत कौर और अन्य पुलिस अधिकारी थाना सुभानपुर में पहुंच गए हैं।
Advertisement
स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) कपूरथला की छह सदस्यीय टीम एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई ओंकार शर्मा, एएसआई संतोख सिंह, शाम मसीह व महिला पुलिस कर्मियों के साथ देर शाम जालंधर-अमृतसर जीटी रोड स्थित गाव हमीरा में नशे के मामले को लेकर रेड करने गई थी। जब पुलिस पार्टी गाव में पहुंची तो वहा पर करीब 20-25 लोगों ने एसटीएफ की टीम पर हमला कर दिया।
इस हमले में उक्त चारों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत सुभानपुर स्थित निजी अस्पताल एसजीएल में प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल कपूरथला भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी जाच मनप्रीत सिंह ढिल्लो, एएसपी सिमरत कौर समेत आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ थाना सुभानपुर में पहुंच गए हैं। हालाकि इस मामले के बाद जालंधर से भी कुछ पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं।
– सुनीलराय कामरेड

Join Channel