W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: मोगा पुलिस को बड़ी सफलता, पेट्रोल बम के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, शराब के ठेके पर फेंकने की रची थी साजिश

02:45 AM Nov 14, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
punjab  मोगा पुलिस को बड़ी सफलता  पेट्रोल बम के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार  शराब के ठेके पर फेंकने की रची थी साजिश
Punjab (Source: Social Media)
Advertisement

Punjab: पंजाब के मोगा की बाघापुराना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन पेट्रोल बम बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी फरीदकोट के रहने वाले हैं और विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपू के इशारे पर काम कर रहे थे। इनकी योजना बाघापुराना से मोगा रोड पर स्थित एक शराब के ठेके पर पेट्रोल बम फेंककर इलाके में दहशत फैलाना और फिर व्यापारी से रंगदारी वसूलना था।

Punjab (Source: Social Media)
Punjab (Source: Social Media)

Punjab: मालिक को विदेश से आई थी फिरौती की कॉल

यह गिरफ्तारी 25 अक्टूबर को मोगा के गांव माड़ी मुस्तफा में डिंपल बांसल की दुकान पर फेंके गए पेट्रोल बम की घटना से भी जुड़ी हुई है। उस मामले में पुलिस ने 28 अक्टूबर को बलजिंदर सिंह, वंसप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। जिस शराब ठेके पर हमला करने की योजना थी, उसके मालिक को दो महीने पहले ही विदेश के नंबर से 25 लाख रुपए की फिरौती की कॉल आई थी।

Punjab (Source: Social Media)
Punjab (Source: Social Media)

पुलिस ने बड़ी घटना को नाकाम किया

डीएसपी बाघापुराना दलवीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुधवार रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हैं। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली। इनके पास तीन बोतलें मिलीं, जिनमें पेट्रोल भरा हुआ था और जिन्हें बम के तौर पर तैयार किया गया था। पुलिस ने मौके से तीन पेट्रोल बम, दो मोटरसाइकिल और एक माचिस बरामद की।

Punjab (Source: Social Media)
Punjab (Source: Social Media)

Punjab: कई धाराओं में मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीदकोट निवासी रोहित कुमार, जगसीर सिंह, खुशप्रीत सिंह और सावन सिंह के रूप में हुई है। इन पर थाना बाघापुराना में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने अपने मास्टरमाइंड दीपू के कहने पर 12 नवंबर की रात को शराब ठेके पर आग लगाने की योजना बनाई थी ताकि व्यापारी वर्ग से रंगदारी वसूली जा सके। पुलिस इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इस साजिश के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा सके।

ALSO READ: Madhya Pradesh: मुरैना में मारपीट के घायल युवक की मौत, परिजनों ने हाईवे पर शव को रखकर किया प्रदर्शन

Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×