W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ध्यान दें! 18 दिसंबर को बंद रहेगा कटरा, श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने की है अपील

श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 18 दिसंबर को पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है।

03:06 AM Dec 16, 2024 IST | Ranjan Kumar

श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 18 दिसंबर को पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है।

ध्यान दें  18 दिसंबर को बंद रहेगा कटरा  श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने की है अपील
Advertisement

मां वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। आंदोलन का नेतृत्व कर रही श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 18 दिसंबर को शहर में पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है। इस दिन होटल, गेस्ट हाउस, बस, टैक्सी, ऑटो बंद रहेंगे। इससे पहले रविवार (15 दिसंबर) को प्रदर्शनकारियों ने कटरा के मुख्य बाजार में रैली निकाली और रोपवे स्थापित करने के लिए मंदिर बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए। यह रैली शालीमार पार्क से शुरू होकर बस स्टैंड पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोगों ने पिछले महीने रोपवे विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद दर्ज एफआईआर के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की रिहाई की भी मांग की। बता दें, नवंबर में दुकानदारों, मजदूरों और ट्रैक पर काम करने वाले टट्टू और पालकी वालों ने चार दिनों तक भारी विरोध-प्रदर्शन किया था।

गलत तरीके से बनाई गई है परियोजना: पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री जुगर किशोर शर्मा ने कहा कि परियोजना गलत तरीके से बनाई गई है। यह हितधारकों को बेरोजगार बनाने और हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। हमने यह राज्यपाल द्वारा गठित डिवीजनल कमिश्नर की अगुवाई वाली समिति को बार-बार स्पष्ट किया है। जुगर किशोर ने कहा कि प्रदर्शनकारी मंदिर बोर्ड के खिलाफ नहीं, बल्कि रोपवे परियोजना के खिलाफ हैं।

समाधान नहीं निकालने का आरोप

पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि परियोजना से तीर्थयात्रा प्रभावित जाएगी। इससे शहर की आर्थिक स्थिति भी खराब होगी। समिति ने फिर से विरोध शुरू करने का फैसला किया है, जिसे पिछले महीने जिला प्रशासन के आश्वासन पर स्थगित किया गया था। हमें 15 दिसंबर तक समाधान का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया गया।

‘मंदिर का इतिहास नहीं खत्म होने देंगे’

श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के चेयरमैन वली राम राणा, सदस्य करण सिंह, प्रताप सिंह, सोनू ठाकुर, मजदूरों के नेता भूपेंद्र सिंह, सोहन सिंह ने कहा कि बाण गंगा चरण पादुका और अर्धकुंवारी मंदिर का इतिहास खत्म नहीं होने देंगे। मौके पर ओंकार सिंह, बरुण मगोत्रा, अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, मोहल सिंह, कमलेश कुमार, दीपक कुमार, राम प्रकाश सुरी आदि मौजूद थे।

विरोध की वजह क्या?

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग से सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे रूट पर 250 करोड़ रुपये से यात्री रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। यात्रा मार्ग के दुकानदार, पिट्ठू और पालकीवालों के साथ स्थानीय लोग परियोजना का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें अपनी आजीविका के खत्म होने की आशंका है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×