Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

AUS vs IND: विराट-रोहित का संघर्ष जारी, प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं हुआ सुधार!

रोहित और कोहली की फॉर्म पर सवाल, टीम इंडिया की चिंता बढ़ी

04:02 AM Dec 11, 2024 IST | Nishant Poonia

रोहित और कोहली की फॉर्म पर सवाल, टीम इंडिया की चिंता बढ़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली हाल के समय में अपनी टेस्ट फॉर्म को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। रोहित ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली भी पहली पारी में 7 और दूसरी में 11 रन ही बना सके।

तीन सीरीज से खराब रहा है प्रदर्शन

रोहित और कोहली का बल्ला पिछले तीन टेस्ट सीरीज में खामोश रहा है। घरेलू मैदान पर खेले गए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में रोहित केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। वहीं, कोहली का प्रदर्शन भी औसत से नीचे रहा है। टीम इंडिया इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में है, और इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Advertisement

अभ्यास सत्र में भी संघर्ष जारी

एडिलेड टेस्ट के बाद ब्रिसबेन में होने वाले तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए भारतीय टीम ने नेट प्रैक्टिस शुरू की। हालांकि, रोहित और कोहली का अभ्यास सत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। दोनों बल्लेबाजों की वीडियो क्लिप्स देखकर फैंस ने निराशा जाहिर की। खासतौर पर रोहित शर्मा को गेंद को सही तरीके से खेलते हुए संघर्ष करते देखा गया। कई बार गेंद बल्ले के किनारे से लग रही थी, जिससे उनकी फॉर्म को लेकर सवाल और बढ़ गए।

ब्रिसबेन टेस्ट पर टिकी उम्मीदें

14 दिसंबर से ब्रिसबेन में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। फैंस और टीम दोनों को उम्मीद है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे। भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में रोहित और कोहली का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण होगा।

Advertisement
Next Article