ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 फुटबॉल महिला विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे
इस विश्व कप में टीमों को बढ़ाकर 32 टीम का कर दिया गया है जो फ्रांस में 2019 में हुए पिछले चरण से आठ ज्यादा टीमें हैं। इसके जुलाई 2023 में होने की उम्मीद है।
12:34 AM Jun 26, 2020 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की सह मेजबानी करेंगे। फीफा परिषद में गुरुवार को दोनों द्वीपीय पड़ोसी देशों ने कोलंबिया को 22-13 के मत से पछाड़ दिया। इस विश्व कप में टीमों को बढ़ाकर 32 टीम का कर दिया गया है जो फ्रांस में 2019 में हुए पिछले चरण से आठ ज्यादा टीमें हैं। इसके जुलाई 2023 में होने की उम्मीद है।
बोली में ऑस्ट्रेलिया में सात और न्यूजीलैंड में पांच शहरों का प्रस्ताव दिया। इसमें 2000 सिडनी ओलंपिक के लिये इस्तेमाल किये गये मुख्य स्टेडियम को भी शामिल किया गया। पिछले साल सफल विश्व कप के बाद फीफा अगले महिला टूर्नामेंट को व्यवसायिक रूप से आकर्षक बनाना चाहता है। तीसरा उम्मीदवार जापान सोमवार को हट गया था।
जापान फुटबॉल संघ (जेएफए) के 2023 महिला विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने के बाद अब संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड विश्व कप की मेजबानी करेंगे।
Advertisement
Advertisement