टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को ‌मिला लेंगर के रूप में नया कोच

NULL

02:17 PM May 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लेंगर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने राष्ट्रीय टीम के नए कोच के रूप में नियुक्त किया है। वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ की रिपोर्ट के अनुसार, बॉल टेम्परिंग मामले में आस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद से इस्तीफा देने वाले डारेन लेहमान के स्थान पर लेंगर को नया कोच बनाया गया है। लेंगर 22 मई से आस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे और अगले चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे। इस दौरान, दो एशेज सीरीज, विश्व कप और टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन होगा।

आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने लेंगर ने कहा, ”मेरे लिए आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के कोच पर नियुक्त होना सम्मानजनक बात है। मैं पिछले छह सीजन में वेस्टर्न आस्ट्रेलियाई क्रिकेट एसोसिएशन और पर्थ स्कोचर्स की ओर से मिले समर्थन का शुक्रगुजार हूं।” लेंगर ने कहा, ”मैं सबसे महत्वपूर्ण अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं,जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा। इस नई जिम्मेदारी के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। टीम के लिए आगे काफी बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन आस्ट्रेलिया टीम में प्रतिभा की कमी नहीं। मुझे अब इन खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतजार है।”

 

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article