टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने म्यांमार से की हिरासत में लिए गए अपने नागरिक को छोड़ने की मांग

ऑस्ट्रेलिया ने सैन्य तख्ता पलट के दौरान हिरासत में लिए गए आन सान सू की सरकार के ऑस्ट्रेलियाई सलाहकार को रिहा करने की मांग म्यांमार से की है।

04:18 PM Feb 08, 2021 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलिया ने सैन्य तख्ता पलट के दौरान हिरासत में लिए गए आन सान सू की सरकार के ऑस्ट्रेलियाई सलाहकार को रिहा करने की मांग म्यांमार से की है।

ऑस्ट्रेलिया ने सैन्य तख्तापलट के दौरान हिरासत में लिए गए आन सान सू की सरकार के ऑस्ट्रेलियाई सलाहकार को रिहा करने की मांग म्यांमार से की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आर्थिक नीतियों के सलाहकार सॉन टर्नेल ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्तों को बताया था कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। हाल के दिनों में उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। विदेश मंत्री मरीस पायने ने कहा,‘‘हमने ऑस्ट्रेलियाई नागरिक प्रोफसर सॉन टर्नेल को तुरंत रिहा करने की मांग की है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि म्यांमार में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ‘‘इस मुश्किल वक्त में टर्नेल को हर संभव मदद कर रहा है।’’ टर्नेल की मित्र और सहकर्मी विशेषज्ञ मोनिक स्किडमोर का कहना है कि वह मानती हैं कि सत्ता से हटायी गईं सू की और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी से निकट संबंधों के कारण प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया है। स्किडमोर ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉउकास्टिंग कोर को बताया,‘‘मुझे लगता है कि (सू की के) करीबी होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है।’’

किसान आंदोलन के बाद अब बाल मजदूरी पर चौतरफा फटकार झेल रहीं अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना

Advertisement
Next Article