भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, से तीन खिलाड़ी टीम से बाहर
इसके बाद डेविड वॉर्नर की जगह पर कैमरून ग्रीन को मौका मिला है. वहीं फॉर्म में ना होने के बावजूद स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है. वहीं टीम डेविड को भी भारत के दौरे पर टीम में शामिल किया गया है.
05:52 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
20 तारीख से ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करने वाला हैं,जिसमें 3 टी20 मुकाबले खेले जाने वाले हैं. इसके लिए हाल ही में भारतीय टीम का चयन किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की भी टीम तैयार हो चुकी थी भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए, पर अब खबर आ रही है कि टीम के स्टार खिलाड़ी मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस इंजर्ड हो गए हैं.
Advertisement



Advertisement
इसके बाद डेविड वॉर्नर की जगह पर कैमरून ग्रीन को मौका मिला है. वहीं फॉर्म में ना होने के बावजूद स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है. वहीं टीम डेविड को भी भारत के दौरे पर टीम में शामिल किया गया है. हो सकता है कि वो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

खैर ये तो हो गई 20 तारीख से होने वाले सीरीज की बात, मगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए फिलहाल चिंता का विषय बना हुआ है कि वनडे टीम का कप्तान अब कौन होगा. एरोन फिंच ने वनडे से संन्यास ले लिया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इस रेस में शामिल हैं. जिसमें पहले स्थान पर है डेविड वार्नर, हालांकि उनके साथ एक प्रॉब्लम है कि उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल तो सकते है मगर कप्तानी नहीं कर सकते. ऐसे में खबर आई है कि वो अपने देश की कप्तानी करना चाहते है, और अब वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से रिक्वेस्ट करेंगे कि उनके ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया जाए और टीम की कप्तानी सौंपी जाए.
Advertisement