Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर

NULL

01:59 PM Nov 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

ब्रिसबेन: सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट के बीच अटूट शतकीय साझेदारी ने आस्ट्रेलिया पहले एशेज क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच गया। इंग्लैंड के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने वार्नर (नाबाद 60) और बेनक्राफ्ट (नाबाद 51) के अर्धशतकों से दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 114 रन बनाए जिससे मेजबान टीम जीत से सिर्फ 56 रन दूर है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं।

वार्नर ने अब तक 86 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े हैं जबकि बेनक्राफ्ट की 119 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है। इससे पहले इंग्लैंड ने जोश हेजलवुड (46 रन पर तीन विकेट), मिशेल स्टार्क (51 रन पर तीन विकेट) और नाथन लियोन (67 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 82 रन पर गंवाए।

Advertisement
Advertisement
Next Article