ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने टी-20 विश्व कप पर फैसला टालने के लिये आईसीसी का समर्थन किया
आईसीसी ने बुधवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप पर फैसला करने से पहले अभी एक महीने और इंतजार करेगा।
07:07 PM Jun 11, 2020 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने टी-20 विश्व कप को लेकर फैसला टालने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का समर्थन किया और कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं किया जाना चाहिए। आईसीसी ने बुधवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप पर फैसला करने से पहले अभी एक महीने और इंतजार करेगा।
ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के अहम सदस्य रिचर्डसन ने कहा कि अभी फैसला करने में किसी तरह की जल्दी नहीं है। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘यह जानना हमेशा अच्छा होता कि भविष्य में क्या होने वाला है लेकिन फैसला करने के लिये हम जितना संभव हो उतना समय ले सकते हैं और यह महत्वपूर्ण है। फैसला करने की कोई जल्दी नहीं है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह सही फैसला है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस बीमारी को काफी अच्छी तरह से रोका है इसलिए इन गर्मियों में सामान्य स्थितियों में क्रिकेट के आयोजन को लेकर कुछ सकारात्मक माहौल बना है। ’’
रिचर्डसन ने कहा, ‘‘सबसे अच्छा फैसला करने के लिये समय लेना जरूरी है और सुनिश्चित करें कि हमने सर्वश्रेष्ठ निर्णय किया है। ’’
रिचर्डसन ने कहा कि अगर टीम विश्व कप से पहले घरेलू क्रिकेट खेलती है तो यह अच्छा रहेगा लेकिन प्रबंधन जो भी फैसला करेगा खिलाड़ी उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम इससे पहले कुछ घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो यह बोनस होगा। जो भी फैसला किया जाएगा हम उसके अनुसार चलेंगे।’’ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टी20 विश्व कप नहीं जीता था और इस बार उसके पास अपनी घरेलू सरजमीं पर खिताब जीतने का बेहतरीन मौका होगा। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘अभी ऐसा लगता है कि हर कोई वास्तव में जानता है कि टीम में उसकी भूमिका क्या है। टी20 क्रिकेट में यह काफी मायने रखता है। ’’
Advertisement
Advertisement