Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न, 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया है। स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देने वाले महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया..

08:30 PM Mar 04, 2022 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया है। स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देने वाले महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया..

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया है। स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देने वाले महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । उनके प्रबंधन की ओर से जारी बयान के हवाले से मीडिया रिपोट में यह जानकारी दी गई । वह 52 साल के थे।
 दिल का दौरा पड़ना से हुई मृत्यु
मीड़िया रिपोर्टस के अनुसार वॉर्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड में निधन हो गया और इसका कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है । बयान में कहा गया ,‘‘ शेन अपने आवास पर अचेत पाये गए । मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांच नहीं बचाई जा सकी ।’’ उन्होंने कहा ,‘ उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाये रखने की अपील की है । समय आने पर आगे ब्यौरा दिया जायेगा ।’’
शेन वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में  145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये । वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये । आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था ।
एक ही दिन में दो दिग्गजों का निधन
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए शुक्रवार 4 मार्च का दिन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। एक ही दिन में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो बड़े दिग्गजों को खो दिया। शुक्रवार सुबह पूर्व विकेटकीपर रॉडनी मार्श ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन भी हार्ट अटैक के कारण हुआ। खुद शेन वॉर्न ने भी मार्श के निधन पर सुबह ही ट्वीट कर अपना शोक और दुख जताया था।फिर देर शाम खुद शेन वॉर्न ने क्रिकेट फैंस के गम को कई गुना बढ़ा दिया। उनके निधन की खबर ने ऑस्ट्रेलिया समेत पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया।
Advertisement
Next Article