Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Virat के पीछे पागल हो रही है Australian Media , अखबारों में एक बार फिर छा गए King Kohli

कोहली की वापसी पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का जोर, हर फ्रंट पेज पर किंग कोहली

09:04 AM Nov 14, 2024 IST | Anjali Maikhuri

कोहली की वापसी पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का जोर, हर फ्रंट पेज पर किंग कोहली

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जल्द शुरू होने जा रही है जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जमकर तैयारियों में लगी हुई है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से ज्यादा कोई और है जो जमकर BGT के लिए तैयारियां कर रहा है वो है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में उनके खुद के खिलाड़ी नहीं बल्कि किंग कोहली यानी विराट कोहली छाए हुए हैं चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी। दोनों पिछले कुछ दिनों से टेस्ट में अच्छे फॉर्म में नहीं रहे हैं। हालांकि, विराट ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में जरूर छाए हुए हैं।

हेराल्ड सन, द डेली टेलीग्राफ के बाद अब द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने भी कोहली को फ्रंट पेज पर जगह दी है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार कोहली को भारत ऑस्ट्रेलियाई के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। कोहली रविवार को पर्थ पहुंचे थे। वहीं पहला टेस्ट खेला जाएगा। कोहली का ऑस्ट्रेलिया पहुंचना इतनी बड़ी बात है कि ऑस्ट्रेलियाई अखबार लगातार इस स्टार क्रिकेटर को अपने फ्रंट पेज पर जगह दे रहे हैं। द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने फ्रंट पेज पर बड़े-बड़े शब्दों में लिखा-द रिटर्न ऑफ द किंग।

सभी फैंस की नज़रे पर्थ और कोहली पर हैं।’ इसके बाद एक और पेज पर द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा ‘होली कोहली (पवित्र कोहली)। किंग अपनी विदाई सीरीज में दुनिया पर छा जाने को तैयार हैं।’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इससे पहले द टेलीग्राफ ने इस सीरीज को ‘युगों की लड़ाई’ बताया। इसी अखबार में पंजाबी में भी एक सेक्शन था, जिसमें भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर एक लेख था। इसकी हेडिंग थी, ‘नवम राजा।’

Advertisement

हेराल्ड सन ने इस सीरीज को विराट कोहली की विदाई सीरीज यानी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी टेस्ट सीरीज बताया है। मंगलवार को इस अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया, “इन गर्मियों में कोहली इन तटों पर विदाई के लिए तैयार हैं’। वहीं, इस अखबार ने यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज में सबसे ज्यादा गौर किया जाने वाला बल्लेबाज बताया है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की इस हरकत ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है । विराट कोहली इस साल टेस्ट में कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर समते कई लोगों को लगता है कि इस भारतीय बल्लेबाजी आइकन में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और ऑस्ट्रेलिया में आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दौरान वह खूब रन बना सकते हैं।

Advertisement
Next Article