PAKvsAUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी ने की पाकिस्तानी पत्रकारों के सामने ही PSL की बेज्जती
ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 दशक के बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर आई है जहाँ वो 4 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 दशक के बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर आई है जहाँ वो 4 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तानी पत्रकारों के सामने उन्ही के देश की किरकिरी कर दी है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर शायद पसंद ना करें।
उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जमकर तारीफ की। साथ ही उस्मान ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग या किसी भी लीग की तुलना आईपीएल से नहीं की जा सकती। उस्मान ने कहा कि पीएसएल और आईपीएल के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है।
उस्मान ख्वाजा ने सीरीज शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बिल्कुल आईपीएल दुनिया की सबसे मजबूत लीग है। पीएसएल और आईपीएल के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है। अंत में पूरी दुनिया आईपीएल ही खेलने जाती है। वो एकलौती लीग है जहां भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं। ये आईपीएल को दुनिया की बेस्ट लीग बनाती है।’ आपको बता दें उस्मान ख्वाजा भी साल 2016 में आईपीएल खेल चुके हैं। राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेले उस्मान ने 6 मैचों में 21 से ज्यादा की औसत से 127 रन बनाए थे।