PAKvsAUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान में मिल रही है रूखी सूखी रोटी
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम काफी अरसे के बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर गयी है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया जो ड्रॉ रहा।
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम काफी अरसे के बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर गयी है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया जो ड्रॉ रहा। और अभी दोनों टीमें कराची में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल रही है। लेकिन इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को दिए जा रहे खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने सोशल मीडिया पर दाल-रोटी की फोटो शेयर कर लिखा- लंच के लिए भी दाल रोटी… डिलीशियस। लाबुशेन ने जैसे फोटो सोशल मीडिया पर डाली पाकिस्तान बोर्ड को ट्रोल किया जाने लगा। एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक कह दिया की लाबुशेन ने ये कन्फर्म किया है की PCB ने सभी ऑस्ट्रेलिया खिलाडियों को जेल में रखा है।
वहीं टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी लाबुशेन की पोस्ट पर एक मजेदार कमेंट किया। उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो लाबुशेन को बताना चाह रहे थे कि दाल रोटी से अच्छा कॉम्बिनेशन दाल चावल का होता है।