Avantika: गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक
गर्मी के सीजन के लिए अवंतिका दसानी की तरह प्रिंटेड साड़ी वार्डरोब में शामिल करें, एक्ट्रेस ने पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी है
इस तरह की साड़ी आप कहीं बाहर जाने के साथ ही डेली रूटीन में भी वियर कर सकती हैं, अवंतिका से ब्लाउज के गले के डिजाइन का आइडिया भी लिया जा सकता है
गर्मी में कोई फंक्शन अटेंड करना हो और ग्रेसफुल लुक चाहिए तो अवंतिका दसानी की तरह सिल्क फैब्रिक की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनें
इस तरह की साड़ी न सिर्फ आपको खूबसूरत बल्कि आरामदायक लुक भी देगी, एक्ट्रेस ने पर्ल और स्टोन वर्क चोकर, स्टड और बैंगल्स से लुक कंप्लीट किया है
समर परफेक्ट लुक पाना है तो अवंतिका दसानी की ये डबल शेड साड़ी भी बेहद खूबसूरत लुक देगी
उन्होंने यलो और ऑरेंज कॉम्बिनेशन की साड़ी वियर की है और साथ में ज्वेलरी पहनी है, बालों में गजरा, माथे पर बिंदी लगाए अवंतिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं
अवंतिका दसानी ने सिंपल कुर्ती के साथ सिगरेट ट्राउडर वियर किया है और मैचिंग दुपट्टा, नागरे के साथ लुक को कंप्लीट किया है
गर्मी के लिए आप अपनी वार्डरोब में कॉटन या लिनन फैब्रिक की वाइट कलर की चिकनकारी कुर्तियां जरूर एड करें
चिकनकारी कुर्तियों को आराम से आप मैचिंग ट्राउजर या फिर ब्लैक और ब्लू जींस के साथ भी पेयर करके अलग-अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं