Virat Kohli के फोटो लाइक पर Avneet Kaur ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'प्यार मिलता रहना चाहिए'
Avneet Kaur: अवनीत कौर अपनी आगामी फिल्म “लव इन वियतनाम” की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उनसे सोशल मीडिया पर बड़े नामों से मिल रही सराहना के बारे में पूछा गया। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में अवनीत कौर की फोटो लाइक करके दुविधा में फंस गए थे। सोशल मीडिया पर मामला उजागर होने के बाद उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी। अब इस मामले पर मशहूर अभिनेत्री का पहली बार रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से प्यार मिल रहा है, यह उनके लिए काफी है।
Avneet Kaur का रिएक्शन आया सामने
अवनीत हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव इन वियतनाम' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचीं थीं। इस दौरान रिपोर्टर ने उनसे पूछा, आप इतना काम कर रही हैं, बड़े-बड़े लोग आपको पसंद कर रहे हैं, इस पर आप कुछ कहना चाहेंगी? इसके जवाब में अवनीत ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मिलता रहे प्यार....और क्या ही कह सकती हूं।' माना जा रहा है कि अवनीत से सवाल विराट कोहली द्वारा उनकी फोटो लाइक करने को लेकर पूछा गया था, जिसका जवाब अभिनेत्री ने दिया।
Avneet Kaur responds with grace to Virat Kohli’s accidental Instagram like at her Love in Vietnam launch—“Milta rahe pyaar… what more can I say.” #AvneetKaur #LoveInVietnam #ViratKohli pic.twitter.com/P3e4AT3YPC
— Kiddaan.com (@KiddaanCom) August 25, 2025
वही इस घटना के बाद से अवनीत कौर को फायदा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में एक मिलियन से ज्यादा का इजाफा हुआ और कई नए ब्रांड डील्स भी उनके हाथ लगे। बता दें कि अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से की थी।
Virat Kohli ने भी थी दी थी सफाई
बता दें कि विराट कोहली ने मई के महीने अवनीत कौर की एक पोस्ट को लाइक किया था। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद विराट ने उस लाइक को हटा दिया था, लेकिन इसी बीच विराट के लाइक का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। बाद में इस मामले में विराट को सफाई देनी पड़ी थी। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा था, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि ऐल्गोरिद्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया बेवजह कोई भी बातें न बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।’

अवनीत कौर और विराट कोहली का टेनिस प्रेम
सोशल मीडिया पर चर्चाओं में इज़ाफ़ा करते हुए, अवनीत और विराट दोनों को टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनौर के बीच विंबलडन 2025 के एक ही मैच में देखा गया। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आयोजन के बारे में पोस्ट किया, जिसमें विराट ने जोकोविच की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "क्या मैच था। इस ग्लैडिएटर के लिए यह हमेशा की तरह ही था।" हालांकि दोनों को एक साथ नहीं देखा गया, लेकिन कोहली के स्पष्ट स्पष्टीकरण के बावजूद, इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन में उनकी साझा उपस्थिति ने मीम्स और अटकलों को और हवा दे दी।
‘लव इन वियतनाम’ में नजर आएगी Avneet Kaur
फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ में प्यार की कहानी देश की सीमाओं को पार करके एक खूबसूरत दुनिया से दर्शकों को रूबरू कराएगी। इस फिल्म में अवनीत कौर, शांतुन महेश्वरी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन भी हैं। फिल्म में लव ट्राइएंगल है, जो इन तीनों के किरदार के बीच बनता है। फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ ने जल्द ही सिनेमाघरों में पहुंचेगी। ओमांग कुमार, कैप्टन राहुल बाली प्रोड्यूस और राहत शाह काजमी निर्देशित यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को थिएटर में रिलीज होगी।
Also Read: Govinda-Sunita Ahuja के Divorce Rumour पर बेटी Tina Ahuja ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘क्या बोलूं मैं…