Axiom Mission 4: धरती पर लौटेंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ स्पेसक्राफ्ट
Axiom Mission 4: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों के तक रहने के बाद 15 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे। इस महत्वपूर्ण क्षण का सभी देशवासियों को इंतजार है। वहीं कई नेताओं ने इसे अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर बताया है। बता दें कि स्पेस स्टेशन से स्पेसक्राफ्ट अनडॉक हो गया है और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कल कैलिफोर्निया तट पर सकुशल लैंड करेगा और विशेष विमान के बाद कैप्सूल को रिकवर किया जाएगा।
कैलिफ़ोर्निया तट पर लैंडिग
बता दें कि 41 वर्षों बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बने है और वापसी यात्रा 14 जुलाई को अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉकिंग के साथ शुरू हो गई है और अंतरिक्ष से 23 घंटे के सफर के बाद 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे कैलिफ़ोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में ड्रैगन कैप्सूल लैंड करेगा।
18 दिन का मिशन
एक्सिओम मिशन 4 सिर्फ 14 दिन का अंतरिक्ष मिशन था लेकिन इसे बढ़ाकर 18 दिन का कर दिया गया और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने साथी के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से धरती के लिए रवाना हो गए है। बता दें कि शुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, स्लावोज़ उज़नांस्की-विस्त्रीवस्की और टिबोर आईएसएस के हार्मनी मॉड्यूल से अनडॉक हुए।
अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भारत के लिए संदेश भेजे है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की PM मोदी के साथ खास बातचीत हुई है। इसी बीच ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन पर 18 दिनों तक बिताए अपने समय को एक अविश्वसनीय यात्रा बताया और ISRO , AXIOM, SPACE, NASA और SPACEX को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान ग्रुप कैप्टन ने बताया कि आज का भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षी दिखता है, आज का भारत साहसी दिखता है, आज का भारत आत्मविश्वास से भरा दिखता है, आज का भारत गर्व से भरा दिखता है।
ALSO READ: Axiom-4 Mission: 41 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में भरी उड़ान