सिनेमाघरों में Vicky Donor बन फिर Ayushmann Khurrana, बोले 'फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी'
आयुष्मान खुराना की ‘विक्की डोनर’ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज
13 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘विक्की डोनर’ के प्रति प्रेम और लगाव को व्यक्त करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा, “13 साल पहले आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ ने आपके दिलों में जगह बनाई और मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।”
अभिनेता ने आगे बताया, “ ‘विक्की डोनर’ सिनेमाघरों में वापस आ चुकी है और मैं फिर से वही प्यार-अपनापन महसूस कर रहा हूं।”
आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। स्पर्म डोनेशन और बांझपन को लेकर सामाजिक धारणाओं पर चोट करती फिल्म ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।
फिल्म में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम के साथ अन्नू कपूर, स्वरूपा घोष, डॉली अहलूवालिया, तरुण बाली, कृष्णा सिंह बिष्ट जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।