For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाहुबली डायरेक्टर SS Rajamouli इस सुपरस्टार के साथ काम करने के लिए है बेकरार, नाम सुनकर एक्साइटेड है फैंस

राजामौली फिल्म को साउथ के कोने कोने में ले जाने चाहते है। जिसके लिए वो फिल्म का नॉनस्टॉप प्रमोशन कर रहे है। इसी प्रमोशन के दौरान जब राजामौली से पूछा गया वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहते है। आइए जानते है कौन है वो एक्टर जिसके बाद काम करने को बेताब है बाहुबली डायरेक्टर।

12:17 PM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

राजामौली फिल्म को साउथ के कोने कोने में ले जाने चाहते है। जिसके लिए वो फिल्म का नॉनस्टॉप प्रमोशन कर रहे है। इसी प्रमोशन के दौरान जब राजामौली से पूछा गया वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहते है। आइए जानते है कौन है वो एक्टर जिसके बाद काम करने को बेताब है बाहुबली डायरेक्टर।

बाहुबली डायरेक्टर ss rajamouli इस सुपरस्टार के साथ काम करने के लिए है बेकरार  नाम सुनकर एक्साइटेड है फैंस

डायरेक्टर एस एस राजामौली
के साथ काम करना किसी भी एक्टर का सपना है। बाहुबली के बाद आरआरआर के सुपरहिट होने
के बाद से इंडस्ट्री में राजामौली की डिमांड बढ़ गई है। राजामौली के साथ काम करने
को हर एक्टर बेताब है। लेकिन एस एस राजामौली साउथ के इस स्टार के साथ काम करने को
बेताब है। राजामौली इन दिनों पैन इंडिया फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी
है। राजामौली फिल्म को साउथ के कोने कोने में ले जाने चाहते है। जिसके लिए वो
फिल्म का नॉनस्टॉप प्रमोशन कर रहे है। इसी प्रमोशन के दौरान जब राजामौली से पूछा
गया वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहते है। आइए जानते है कौन है वो एक्टर जिसके
बाद काम करने को बेताब है बाहुबली डायरेक्टर।

The world of 'Brahmastra': Why Ranbir Kapoor, SS Rajamouli and Nagarjuna  are kicked about 'The Astraverse' - The Hindu

एस एस राजामौली
ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में राजामौली को चेन्नई में एक्टर
रणबीर कपूर और नागार्जून संग फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया। इस दौरान एक
इंटरव्यू में राजामौली ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत संग काम करने की इच्छा जताई।  दरअसल एक इंटरव्यू में जब राजामौली से पूछा गया
वो कौन स्टार है जिसके साथ बाहुबली डायरेक्टर काम करने को बेकरार है। 

The world of 'Brahmastra': Why Ranbir Kapoor, SS Rajamouli and Nagarjuna  are kicked about 'The Astraverse' - The Hindu

इसके जवाब में
डायरेक्टर ने कहा कि वो तमिल के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत को एक बार फिल्म में
जरुर डायरेक्ट करना चाहेंगे। राजामौली का जवाब सुनकर फैंस काफी एक्साईटेड है। बता
दें कि ये पहली बार नहीं है जब राजामौली ने इस बात का जिक्र किया है। इससे पहले
अपनी फिल्म आरआरआर के प्रमोशन के समय भी राजामौली ने यह इच्छा जाहिर की थी। 

Rajamouli puts condition for his film with Rajinikanth

रजनीकांत
की सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं, राजामौली भी लोगों की नब्ज पकड़ चुके हैं।
दोनों सितारों का एक साथ काम करना सिनेमाई दुनिया के लिए किसी जादू से कम नहीं
होगा। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि निर्देशक राजामौली की ये चाह जल्दी ही
पूरी हो जाए।

RRR Box office Collection: Rs 940 cr, and counting! 'RRR' BO collection  surpasses Rajinikanth's '2.0'; Rajamouli & Co ready to celebrate Rs 1,000  cr debut - The Economic Times

एसएस राजामौली की
हालिया रिलीज फिल्म आरआरआर ने रिकार्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म को राष्ट्रीय ही
नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय दर्शकों का भी खूब प्यार मिला। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड
स्तर पर 1200 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। फिल्म 2022 की सबसे बड़ी ग्रोसर
फिल्म है। एस एस राजामौली जल्द ही महेश बाबू संग अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु
करने वाले है। इस फिल्म के जरिए महेश बाबू बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म को
पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×