For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Baba Siddique Death: इफ्तार पार्टी में बाबा सिद्दीकी ने खत्म कराई थी Salman Khan और शाहरुख की पांच साल की दुश्मनी

10:06 AM Oct 13, 2024 IST | Priya Mishra
baba siddique death  इफ्तार पार्टी में बाबा सिद्दीकी ने खत्म कराई थी salman khan और शाहरुख की पांच साल की दुश्मनी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को शनिवार रात गोली मार दी गई जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड सितारों को बड़ा झटका लगा है। वह हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे जिसमें कई सितारे शामिल होकर पार्टी में चार चांद लगाते थे।

  • शनिवार रात बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में मारी गई गोली
  • बाबा सिद्दीकी ने खत्म कराया था सलमान-शाह रुख खा झगड़ा

महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात गोली मार दी गई थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नेता होने के अलावा बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड सितारों के भी करीबी थे। वह हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे, जिसमें राजनीतिक लोगों के अलावा बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे भी शामिल होते थे। कहा जा सकता है कि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के बिना कई सेलेब्स की ईद अधूरी मानी जाती थी।

पेट और सीने में लगीं गोलियां

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी पर कई बार गोलियां चलाई गईं, जिसमें उनके पेट और सीने में कई गोलियां लगीं। बाबा सिद्दीकी को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है।

मशहूर थी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी बी-टाउन सेलेब्स के बीच ट्रेंड बन गई थी। बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्त सलमान खान हर साल आयोजित की जाने वाली इफ्तार पार्टी में शामिल होते थे। सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी के साथ वक्त बिताते उनकी कई तस्वीरें हैं। शाहरुख खान से सलमान की दुश्मनी खत्म करने का श्रेय बाबा सिद्दीकी को दिया जाता है। साल 2008 में कैटरीना कैफ के बर्थडे पर दोनों स्टार्स के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों ने पांच साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की। साल 2013 में अपनी इफ्तार पार्टी में बाबा सिद्दीकी ने दोनों के बीच सुलह कराई थी, जिसके बाद सलमान और शाहरुख फिर से दोस्त बन गए।

इफ्तार पार्टी में शामिल होते थे ये सितारे

सलमान खान और शाहरुख खान के अलावा कई अन्य सेलेब्स भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल होते थे। उनके करीबी दोस्तों में संजय दत्त का नाम भी शामिल है। संजय दत्त के पिता सुनील, बाबा सिद्दीकी के अच्छे दोस्त माने जाते थे। राजनीति में आने के बाद उनकी दोस्ती गहरी हो गई। इमरान हाशमी ने इस साल अपना जन्मदिन बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में मनाया। यह उनके लिए बाबा सिद्दीकी की तरफ से एक सरप्राइज था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×