कोरोना महामारी के चलते बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप-2021 नवंबर तक के लिए स्थगित
बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, बीडब्ल्यूएफ और स्पेनिश बैडमिंट महासंघ (एफईएसबीए) इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप जो अगस्त 2021 में होनी थी, अब 29 नवंबर से पांच दिसंबर, 2021 के बीच खेली जाएगी
07:40 PM May 01, 2020 IST | Desk Team
भारत में कोविड-19 का कहर तेजी से फैल रहा है। महामारी के चलते भारत समेत दुनियाभर के खेल टूर्नामेंट प्रभावित हुए है। इस बीच, बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप-2021 को कोरोना के चलते नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। यह टूर्नामेंट अगस्त 2021 में होना था, लेकिन अब 29 नवंबर से पांच दिसंबर 2021 के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट स्पेन के हुएल्वा में कैरोलिना मारिन स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, बीडब्ल्यूएफ और स्पेनिश बैडमिंट महासंघ (एफईएसबीए) इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप जो अगस्त 2021 में होनी थी, अब 29 नवंबर से पांच दिसंबर, 2021 के बीच खेली जाएगी। बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष पाउल एरिक होयेर ने कहा, बीडब्ल्यूएफ और स्पेनिश बैडमिंटन महासंघ इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि यह चैंपियनशिप सफल रहेगी। इस फैसले से ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप का आयोजन आसानी से किया जा सकता है।
बीडब्ल्यूएफ ने कहा है कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन को लेकर आगे जानकारी दी जाएगी। पहले इस बात का ऐलान भी किया जा चुका है कि मई, जून और जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए गए है।
Advertisement
Advertisement