W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand Accident: Badrinath हाइवे पर हादसे में 10 की मौत, 16 घायल

04:26 PM Jun 15, 2024 IST | Abhishek Kumar
uttarakhand accident  badrinath हाइवे पर हादसे में 10 की मौत  16 घायल
Advertisement

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ(Badrinath) हाईवे पर रौतेली के पास 23 यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 16 लोगों घायल हैं।

Highlights
. Badrinath हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा
. हादसे में 10 की मौत, 16 घायल
. 23 यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी थी

Badrinath हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा

उत्तराखंड में बद्रीनाथ(Badrinath) हाईवे पर रौतेली के पास 23 यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 16 लोगों घायल हैं। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ, फायर विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को शुरू हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। और हर दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Uttarakhand: Tempo traveller with over 23 people falls in gorge on  Rishikesh-Badrinath highway, 8 killed | Latest News India - Hindustan Times

हाइवे पर(Badrinath) हादसा कैसे हुआ?

दरअसल, शनिवार को बद्रीनाथ(Badrinath) हाइवे से 5 किलोमीटर दूर रौतेली के पास एक 23 यात्रियों से भरी टेम्पो ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी बद्रीनाथ हादसे में सवार 23 यात्रियों में से 15 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। इनको तुरंत नजदीकी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 16 लोगों की घायल होने की खबर है।

Uttarakhand: 10 killed as van slips into gorge in Rudraprayag, 13 injured -  The Week

बद्रीनाथ हादसे(Badrinath) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हादसे के लिए दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ‘एक्स’ के माध्यम से लिखा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उत्तराखंड में बड़ा हादसा... 23 यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन अलकनंदा नदी  में गिरा, कई लोगों के मरने की खबर - Rudraprayag accident Vehicle carrying  23 passengers fell into ...

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×