For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरोना के मद्देनजर बांग्लादेश सरकार ने नेपाल के यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

बांग्लादेश सरकार ने नेपाल से यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि भारत सहित उसके पड़ोसी देश कोरोनो वायरस की घातक दूसरी लहर से जूझ रहे हैं।

11:34 AM May 10, 2021 IST | Desk Team

बांग्लादेश सरकार ने नेपाल से यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि भारत सहित उसके पड़ोसी देश कोरोनो वायरस की घातक दूसरी लहर से जूझ रहे हैं।

कोरोना के मद्देनजर बांग्लादेश सरकार ने नेपाल के यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
बांग्लादेश सरकार ने नेपाल से यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि भारत सहित उसके पड़ोसी देश कोरोनोवायरस की घातक दूसरी लहर से जूझ रहे हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) ने रविवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि कोविड के प्रसार को सीमित करने के लिए नेपाल के किसी भी यात्री को सोमवार से बांग्लादेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Advertisement
बांग्लादेश ने शनिवार को भारत में पहली बार पहचाने जाने वाले एक बेहद संक्रामक कोरोनावायरस संस्करण के अपने पहले मामलों का पता लगाया। इसके 25 सप्ताह बाद पड़ोसी देश से यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।भारत में कोविड संक्रमण में विनाशकारी वृद्धि के बाद दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा 14 अप्रैल से निलंबित कर दी गई थी।महामारी के कारण लगे सप्ताहिक निलंबन के बाद, बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन एक मई को एक सीमित पैमाने के साथ फिर से शुरू की गई।

6 महीने बाद कोरोना संकट में भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे है अन्नदाता, किसान नेता बोले- वैक्सीन से परहेज नहीं

Advertisement
Author Image

Advertisement
×
© Copyright, All Rights Reserved.