Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bangladesh Violence: PM शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, 93 की मौत

12:42 AM Aug 05, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आरक्षण के विरोध प्रदर्शन के बाद अब लोगों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। लोगों ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पीएम शेख हसीना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच रविवार को झड़प हो गई. जिसमें 14 पुलिसकर्मियों सहित अब तक 93 लोगों की मौत हो गई तथा सैकड़ों घायल हो गए।

भारतीय नागरिकों के MEA ने जारी की एडवाइजरी

हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया कि मौजूदा घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फ़ोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।

देशभर में लगा कर्फ्यू

सरकार ने हिंसा पर काबू करने के लिए देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही अगले 3 दिनों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। हिंसा पर काबू पाने के लिए शेख हसीना सरकार ने पूरे देश में कर्फ़्य़ू लगा दिया है। राजधानी ढाका में दुकानों और बैंकों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है। इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर पाबंदी लगा दी गई है।

पुलिस की तरफ से भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस और स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया। हिंसा को काबू करने के लिए सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है। साथ ही फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रोक लगा दी है।

PM शेख हसीना ने की हाई-लेवल मीटिंग

देशभर में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाई-लेवर मीटिंग की। जिसमें उन्होंने कहा, मैं देशवासियों से इन आतंकवादियों का सख्ती से दमन करने की अपील करती हूं। बैठक में सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार और गृह मंत्री भी मौजूद थे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article